Site icon News Sagment

Who is Nazim the Kashmiri entreprenuer beneficiary of the Viksit Bharat programme lauded by PM Modi and got selfie – News18 हिंदी

Who is Nazim the Kashmiri entreprenuer beneficiary of the Viksit Bharat programme lauded by PM Modi and got selfie – News18 हिंदी

श्रीनगर: कौन है PM मोदी का  का युवा कश्मीरी ‘दोस्त नाजिम’? इस सवाल का जवाब सब जानना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने श्रीनगर में एक रैली के दौरान नाजिम नाम के युवक के साथ सेल्फी ली. उन्होंने इसे X पर पोस्ट किया और नाजिम को ‘स्वीट रिवॉल्यूशन’ का लीडर बताया. ऐसे में Local-18 ने नाजिम से खुद ही उनके काम के बारे में पूछ लिया.

कौन है नाज़िम?
नाज़िम पुलवामा के सांबोरा गांव के रहने वाले हैं. वो शहद का काम करते हैं. उन्होंने अपने काम और उस योजना के बारे में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया, जिसकी वजह से उन्हें शहद कारोबारी के रूप में खास पहचान मिली. नाज़िम ने बताया कि जब वो साल 2018 में 10वीं के छात्र थे तब उन्होंने अपने घर की छत पर दो बक्सों से साथ मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू किया था. स्कूल से आने के बाद वो इसी काम में मगन रहते थे. धीरे-धीरे उन्होंने इस काम की जानकारी इंटरनेट से जुटाई और काम बढ़ाने के बारे में सोचा.

कैसे बढ़ाया बिजनेस
नाजिम ने कहा कि साल 2019 में उन्हें इसी काम को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा, लेकिन कैसे बढ़ेगा ये पता नहीं था. साल 2019 में, मैं सरकार के पास गया और मधुमक्खियों के 25 बक्से के लिए 50% सब्सिडी मुझे मिली. उन 25 बक्सों से करीब 25 किलो शहद निकला. पहली बार इतने शहद को बेचने के लिए उन्हें कोई मार्केट भी नहीं पता था. फिर वो गांव-गांव गए शहद बेचा. इससे उन्हें पूरे 60 हजार रुपए की कमाई हुई. घर वाले भी खुश हो गए.

किस योजना से मिला पैसा
– नाजिम को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से पैसे मिले
– इस योजना से उन्हें करीब 5 लाख रुपए का लोन मिला
– इसकी बदौलत वो 25 से 200 बक्सों पर आ गए
– साल 2020 में नाजिम ने शहद बेचने के लिए खुद की वेबसाइट शुरू की
– बेवसाइट खुलने के बाद वो शहद का ब्रांड बन गए
– हजारों रुपए के ऑनलाइन ऑर्डर नाजिम को मिलने लगे
– साल 2023 में नाजिम ने ऑनलाइन 5 हजार किलो शहद बेचा
– अब वो अपने साथ-साथ 100 लोगों को रोजगार दे रहे हैं
– अब एक स्टॉल से ही 1 लाख की कमाई हो जाती है

प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ
– प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, मेरे दोस्त के साथ यादगार सेल्फी
– उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं
–  प्रधानमंत्री ने बताया ‘Sweet Revolution’ का लीडर
– विकसित भारत कार्यक्रम के लाभार्थी हैं निजाम
– ‘नाजिम जी, आप मीठी क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं’
– PM ने पूछा कि छोटे थे तो क्या बनना चाहते थे
– नाजिम ने कहा पापा चाहते थे डॉक्टर या इंजीनियर बनें

और बढ़ गया है काम
नाजिम ने बताया कि FPO मिलने के बाद उनका काम और बढ़ गया है. अब उनके पास बड़े ऑर्डर आ रहे हैं. आपको बता दें FPO यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन. यानी वो अब दूसरे लोगों को भी शहद के काम से जुड़ी ट्रेनिंग देते हैं और उनकी मदद करते हैं.

Tags: Local18, Srinagar News

Exit mobile version