Site icon News Sagment

Who Is Jhethalal Aka Dilip Joshi Daughter In Law Unnati Gala Know Here About Her

Who Is Jhethalal Aka Dilip Joshi Daughter In Law Unnati Gala Know Here About Her

Who Is Unnati Gala: पॉपुलर एक्टर दिलीप जोशी के घर हाल ही में खुशियां आई हैं. तारक मेहता के जेठालाल ससुर बन गए हैं. सोमवार को एक्टर के बेटे ऋत्विक  ने अपनी गर्लफ्रेंड उन्नती गाला संग शादी रचाई है. शादी की तमाम वीडियोज और फोटोज भी सामने आईं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद भी किया. 

दिलीप जोशी के बेटे ऋत्विक ने रचाई शादी 
शादी में सभी रस्में निभाई गईं, जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. दिलीप जोशी के बेटे की शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी स्टार कास्ट भी पहुंचीं. दिशा वकानी भी इसका हिस्सा रही थीं. वहीं, सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक्टर की बहू हाथों में मेहंदी लगाए नजर आईं.

कौन हैं दिलीप जोशी की बहू उन्नति गाला?
वीडियो देखने के बाद हर कोई दिलीप जोशी की बहू की तारीफ कर रहा है. फैंस उनकी बहू की खूबसूरती के दीवाने हुए जा रहे हैं. चलिए बताते हैं कि दिलीप जोशी की बहू और बेटे क्या करते हैं? ऋत्विक की वाइफ यानी उन्नति गाला की बात करें तो, वो भी पेशे से एक एक्टर हैं और गुजराती फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उन्नति गुजराती थिएटर्स आर्टिस्ट हैं. उन्हें गुजराती प्ले में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है. 

क्या करते हैं दिलीप जोशी के बेटे ऋत्विक जोशी?
वहीं, दिलीप जोशी के बेटे ऋत्विक जोशी भी एक एक्टर हैं. वो फिल्म धमाका में नजर आ चुके हैं. वो एक स्क्रीन राइटर भी है. उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम भी किया है. 

यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: दीपिका पादुकोण का ‘लुकिंग लाइक अ वाओ से लेकर Vicky Kaushal का पंजाबी डांस, ये हैं साल 2023 के टॉप वायरल पोस्ट

Exit mobile version