Who is AI travel influencer Radhika Subramaniam: भारत की पहली AI ट्रैवल इंफ्लुएंसर राधिका सुब्रमण्यम, जानें खास बातें.

Last Updated:

जब से दुनिया डिजिटल हुई है, तब से टेक्नोलॉजी में नई-नई चीजें होने लगी हैं. आजकल वर्चुअल टूरिज्म का ट्रेंड शुरू हो चुका है. इस कड़ी में राधिका सुब्रमण्यम का नाम जुड़ गया है जो एक वर्चुअल ट्रैवल इंफ्लुएंसर हैं.

कौन है राधिका सुब्रमण्यम जिसकी अचानक सोशल मीडिया पर होने लगी है चर्चा

राधिका सुब्रमण्यम AI अवतार है जो भारत की कई जगहों की सैर कराएगी (Image-Instagram)

हाइलाइट्स

  • राधिका सुब्रमण्यम भारत की पहली AI ट्रैवल इंफ्लुएंसर हैं.
  • राधिका इंग्लिश और तमिल में भारत की संस्कृति दिखाएंगी.
  • राधिका का फोकस जनरेशन Z को ट्रैवलिंग के लिए प्रेरित करना है.

Who is AI travel influencer Radhika Subramaniam: देश और दुनिया को घूमना हर किसी का सपना होता है लेकिन इस शौक को पूरा करने के लिए पैसे भी खूब खर्च होते हैं. ऐसे में अधिकतर लोग सोशल मीडिया के जरिए ट्रैवल इंफ्लुएंसर की नजरों से अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करते हैं. लेकिन वर्चुअल वर्ल्ड में एक ऐसी ट्रैवल इंफ्लुएंसर आ गई है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है. इस वर्चुअल ट्रैवल इंफ्लुएंसर का नाम है राधिका सुब्रमण्यम.

क्यों खास हैं राधिका सुब्रमण्यम
राधिका सुब्रमण्यम भारत की पहली ऐसी डिजिटल पर्सनैलिटी है जो AI की मदद से बनाई गई है. यह AI ट्रैवल इंफ्लुएंसर इंग्लिश और तमिल भाषा में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के अलग-अलग राज्यों को घुमाती है, वहां की संस्कृति और ऐतिहासिक कहानियां पेश करती है. सबसे अच्छी बात यह है कि राधिका को इन जगहों पर घूमने के लिए पैसे खर्च नहीं करने होते. यह वर्जुअल ट्रैवल इंफ्लुएंसर लग्जरी कंटेंट पेश करती है.

सोलो ट्रैवलिंग कर Gen Z पर फोकस
राधिका को Collective Artists Network ने बनाया है. वह एक सोलो ट्रैवलर हैं जो जनरेशन  Z को रिप्रेजेंट कर रही है. दरअसल हमारे देश में युवाओं की तादाद सबसे ज्यादा है. वह अकेले ही घूमना पसंद करते हैं इसलिए राधिका का फोकस उन्हें ट्रैवलिंग करने के लिए मोटिवेट करना है. कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क के फाउंडर और ग्रुप सीईओ कहते हैं कि राधिका को देखकर लगेगा कि आप उसे पहले से जानते हैं. वह बिल्कुल दोस्त की तरह लगती है. वह आजाद ख्यालों की है और दुनिया को घूमने पर विश्वास रखती है. वह कहते हैं कि हम हमेशा से चाहते थे कि हम कोई ऐसा इंफ्लुएंसर बनाएं जो दिल से कहानी कहता हो और लोग उसे दिलचस्पी से सुनें.

राधिका कॉरपोरेट जॉब छोड़कर ट्रैवल इंफ्लुएंसर बनी हैं (Image-Instagram)
जर्मनी में भी है राधिका जैसी AI ट्रैवल इंफ्लुएंसर
2023 में जर्मनी नेशनल टूरिस्ट बोर्ड ने Emma नाम की AI जनरेटेड ट्रैवल एम्बेसडर का दुनिया से परिचय कराया था. Emma को जर्मनी के टूरिज्म को प्रमोट करने के मकसद से तैयार किया गया. वह भी युवा और जोश से भरी ट्रैवल इंफ्लूएंसर हैं जो ब्रिटिश एक्सेंट में इंग्लिश बोलने समेत 20 से ज्यादा भाषाएं बोलती हैं.  Emma को वीडियो कैंपेन के जरिए लॉन्च किया गया था.   

कौन होते हैं AI ट्रैवल इंफ्लुएंसर
AI ट्रैवल इंफ्लुएंसर कंप्यूटर से बनाए गए वर्चुअल कैरेक्टर होते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से इनकी डिजाइनिंग, मशीन लर्निंग और नेचुरल लेग्वेंज प्रोसेसिंग की जाती है. इनका चेहरा, आवाज, चलने का अंदाज और पर्सनैलिटी पूरी तरह से डिजिटल होती है. यह दिखने में हूबहू इंसानों की तरह लगते हैं. AI ट्रैवल इंफ्लुएंसर सोशल मीडिया पर घूमने से संबंधित हर तरह की जानकारी और सुझाव देते हैं. 

वर्चुअल वर्ल्ड बदल रहा घूमने का अंदाज
घूमना हमेशा से एक थेरेपी रहा है लेकिन टेक्नोलॉजी अब इसे बदल रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आप उन जगहों का व्यू 360 डिग्री एंगल से देख सकते हैं जहां ना ड्रोन और ना इंसान पहुंच सकता है. किसी जगह के इतने खूबसूरत नजारे शायद ही आपको कभी कैमरे पर देखने को मिले. आपको एक क्लिक में डिजिटल ट्रैवल गाइड मिल जाता है. VR हेडसेट से ट्रैवल एक्सपीरियंस अद्भुत लगता है. जो लोग आर्थिक रूप से घूमने के लिए सक्षम नहीं हैं या बीमार हैं, वह वर्चुअल टूरिज्म के जरिए वीडियो देखकर अपने मन को खुश रख सकते हैं. वर्चुअल वर्ल्ड पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. इससे ट्रैवल से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कमी आ सकती है.

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

homelifestyle

कौन है राधिका सुब्रमण्यम जिसकी अचानक सोशल मीडिया पर होने लगी है चर्चा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *