
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत लिया है. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा एडिशन था. यहां जानिए अब WTC का अगला फाइनल कब खेला जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे एडिशन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसे बड़ी टीमें खेलते हुए दिखेंगी. इस चक्र में भी फॉर्मेट पिछली बार की तरह ही रहेगा.

इस चक्र में कुल 27 सीरीज और 71 लीग मुकाबले होंगे. हर टीम 6 सीरीज खेलेगी. जिसमें तीन होम और तीन अवे टेस्ट सीरीज होगी. एक सीरीज 2 से 5 टेस्ट मैच का होगा.

सभी टीमें जब अपनी 6 सीरीज खेलेंगी. इसके बाद जो भी टीम टॉप-2 में रहेगी. वो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. इस चक्र में कुल 9 टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए भिडे़ंगी. यह चक्र 2025 से 2027 तक चलेगा.

भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज. इन्हीं 9 टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ंत होगी.

अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन फाइनल खेले जा चुके हैं. पहला 2021, दूसरा 2023 और तीसरा 2025 में खेला गया है. तीनों ही फाइनल जून के महीने में ही हुए हैं. साथ ही तीनों फाइनल इंग्लैंड में ही खेले गए हैं. ऐसे ही अगला फाइनल साल 2027 में इंग्लैंड में जून के महीने में ही होगा.
Published at : 14 Jun 2025 09:38 PM (IST)
क्रिकेट वेब स्टोरीज
.