When Mona Singh Share Casting Couch Experience Said People Don’t Make Me Feel Uncomfortable | Mona Singh ने जब शेयर किया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस, बोलीं

Mona Singh Casting Couch: एक्ट्रेस मोना सिंह को टीवी शोज जस्सी जैसी कोई नहीं से नेम-फेम मिला है. इस शो ने उन्हें रातोरात फेमस कर दिया था. मोना सिंह आज जाना-माना नाम हैं. मोना सिंह ने इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए कड़ी मेहनत की है. 

जब मोना सिंह ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द

एक्ट्रेस को भी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस झेलना पड़ा था. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने बताया था, ‘हां, मैंने कास्टिंग काउच झेला है. वो मुझे जस्सी जैसी कोई नहीं मिलने से भी पहले की बात है.  उस वक्त में ऑडिशन के लिए पुणे से मुंबई ट्रैवल करती थी. मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली, जिन्होंने मुझे अनकम्फर्टेबल किया. वो बहुत अजीब और डरावना था. मुझे पता था कि मैं अनकम्फर्टेबल हो रही हूं और मुझे पता था कि कैसे इससे निकलना है. ‘

‘मुझे होटल के कमरे में बुलाया और…’

वहीं Hauterrfly से बातचीत में मोना सिंह ने बताया, ‘मेरा एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा था. कई सारे मर्द थे, जिन्होंने मुझे होटल रूम के कमरे में बुलाया, मैं वहां गई. वो लोग मुझे घूर रहे थे. इसने मुझे बहुत अनकम्फर्टेबल किया. उन्होंने ये तक कहा था कि ये बहुत नॉर्मल है इंडस्ट्री में.’

इन शोज में दिखीं मोना सिंह

मोना के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने जस्सी जैसी कोई नहीं के बाद शो राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, क्या हुआ तेरा वादा, इतना करो ना मुझे प्यार, प्यार को हो जाने दो, कवच…काली शक्तियों से, मौका-ए-वारदात, पुष्पा इम्पॉसिबल जैसे शोज किए हैं.

वहीं उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 3 इडियट्स, ऊट पटांग, अमावस, एक चुप, लाल सिंह चड्ढा जैसे फिल्मों में नजर आईं. 

ये भी पढ़ें- Animal Box Office Collection Day 21:’डंकी’ के आते ही ‘एनिमल’ का हुआ बुरा हाल, लाखों में सिमटी रणबीर कपूर की फिल्म की कमाई, जानें कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *