कुंदन कुमार/गया. बिहार क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और टीम के कप्तान आशुतोष अमन को तो अब तक आप लोग जान गए होंगे. बिहार के गया जिले से निकलकर इन्होंने क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. आशुतोष लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. IPL में दस्तक देते देते चूक गए हैं. इसपर कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी को शॉक्ड लगा. इसमें भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा शामिल हैं.
काफी उम्मीद थी की IPL में होगा चयन
टर्बिनेटर के नाम से मशहूर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आशुतोष अमन के बड़े भाई जैसे हैं. क्रिकेट में उन्हें छोटी-बड़ी हर सलाह देते हैं. 2018-19 के रणजी सीजन में आशुतोष ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा था और आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ था, तो लोगों को काफी उम्मीद थी कि उनका आईपीएल में चयन होगा. लेकिन इनका चयन नहीं होने पर टर्बिनेटर भी काफी मायूस हुए थे. हरभजन सिंह के अलावे आशुतोष प्रज्ञान ओझा को भी अपना रोल मॉडल मानते हैं, क्योंकि वह भी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
गेंदबाजी देखकर दोनों खिलाड़ी काफी हुए थे हैरान
प्रज्ञान ओझा से आशुतोष ने काफी क्रिकेट सीखी है. सर्विसेज के लिए जब आशुतोष खेलते थे, तो उनकी मुलाकात दिल्ली में भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों से हुई थी. आशुतोष की गेंदबाजी को देखकर दोनों खिलाड़ी काफी हैरान हुए थे. तब से इन दोनों खिलाड़ियों का मार्गदर्शन आशुतोष को मिलता रहता है. आशुतोष के माता-पिता राम प्रवेश शर्मा और प्रतिमा देवी बताती है कि हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा आशुतोष के बड़े भाई समान है. उनका मार्गदर्शन हमेशा से इनको मिलते रहा है. कई बार तीनों एक साथ क्रिकेट भी खेले हैं. जब इनका आईपीएल में चयन नहीं हुआ तो दोनों काफी मायूस भी हुए थे.
पिछले चार साल से हैं बिहार के कप्तान
गौरतलब हो कि आशुतोष अमन एयरफोर्स में नौकरी करते हैं और बिहार क्रिकेट टीम में जुड़ने से पहले सर्विसेज के लिए खेलते थे. लेकिन जब बिहार में क्रिकेट की वापसी हुई तो उन्होंने सर्विसेज टीम को छोड़कर अपने राज्य के लिए खेलने को सोची और इनका चयन बिहार टीम में हुआ. 2018-19 के रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट भी लिया और चार साल से बिहार टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Cricket news, Harbhajan singh, Local18, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 07:19 IST