WhatsApp working on a new feature to let users view documents without downloading it – News18 हिंदी

नई दिल्ली. WhatsApp दुनियाभर में एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसके करोड़ों यूजर्स हैं. इसलिए वॉट्सऐप यूजर्स की सहुलियत के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है. बीते कुछ महीनों में कंपनी ने काफी सारे फीचर्स प्लेटफॉर्म के लिए पेश किए हैं. अब ये जानकारी सामने आई है कि वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करना आसान हो जाएगा.

WABetaInfo, की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एंड्रॉइड के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेजिंग ऐप डॉक्यूमेंट प्रीव्यू शामिल करने को लेकर विचार कर रहा है. यानी जब आप एक डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे तब आपको इसे खोलने से पहले इसकी एक छोटी सी तस्वीर दिखाई देगी. यह एक झलक की तरह है और इससे आपकी चैट में सही डॉक्यूमेंट ढूंढना आसान हो जाएगा क्योंकि आपको इसे खोले बिना ही पता चल जाएगा कि यह कैसा दिखता है. यह विशेष रूप से तब काम आएगा जब आप फ़ोटो या वीडियो शेयर कर रहे हों, क्योंकि प्रीव्यू आपको डॉक्यूमेंट को खोले बिना उसके कंटेंट को समझ पाएंगे.

ये भी पढ़ें: कहीं चार्ज करते वक्त आपका फोन भी तो नहीं लग रहा तपने? नजरअंदाज करने की भूल न करें, जानें इसे रोकने के तरीके

वर्तमान में, यदि आप वॉट्सऐप पर एक फोटो या वीडियो को डॉक्यूमेंट के तौर पर शेयर करते हैं, तो रिसीवर इसे तब तक नहीं देख पाएगा जब तक कि वह इसे डाउनलोड न कर ले. इस आने वाले फीचर से ये समस्या दूर हो जाएगी.

इसके अलावा खबर है कि वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जो कॉन्टैक्ट्स को चैट करने का सुझाव देगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ये कॉन्टैक्ट वो होंगे जिनसे यूजर ने लंबे समय से बातचीत नहीं की है. पहले ये फीचर केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की सूचना थी, लेकिन लेटेस्ट WABetaInfo रिपोर्ट में कहा गया कि ये फीचर iOS यूजर्स को भी मिलेगा.

Tags: Tech news hindi, Whatsapp, WhatsApp Features

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *