WhatsApp will soon allow users to pin multiple messages in chats beta testing is in process – News18 हिंदी

नई दिल्ली. WhatsApp ने हाल ही में चैट्स के लिए पिन मैसेज फीचर को जारी किया था. इससे यूजर्स किसी एक मैसेज को चैट या ग्रुप के टॉप में पिन कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर में केवल एक ही मैसेज को पिन करने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन, एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही यूजर्स को एक साथ तीन मैसेज पिन करने का ऑप्शन मिल सकता है. क्योंकि, वॉट्सऐप की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. इससे यूजर्स को उनके कन्वर्सेशन्स पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. यूजर्स चैट के भीतर कई जरूरी मैसेज को हाइलाइट कर सकेंगे.

Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप द्वारा चैट्स में मल्टीपल मैसेज को पिन करने का फीचर देने की टेस्टिंग कर रहा है. इस सुविधा की टेस्टिंग एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.24.6.15 पर की जा रही है. अपडेट में पिन किए गए मैसेज में नेविगेश के लिए डिजाइन किया गया एक नया इंटरफेस पेश किया गया है. इस नए इंटरफेस के जरिए यूजर्स आसानी से अपने पिन किए मैसेज एक्सेस और मैनेज कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Instagram में मिलता है ये सीक्रेट मोबाइल गेम, सालों से चला रहे लोग भी नहीं लगा पाते पता, आप यहां जानें

ऐसे कर सकेंगे पिन
चैट्स को पिन करने का तरीका पहले ही तरह आसान और सीधा होगा. एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए मैसेज पर टैप कर होल्ड करना होगा. फिर लिस्ट Pin सेलेक्ट करना होगा . इसके बाद 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन में से पिन ड्यूरेशन सेलेक्ट करना होगा. वहीं, iPhone यूजर्स को मैसेज पर टैप कर होल्ड करना होगा. फिर More Options में जाना होगा और 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन में से किसी एक ड्यूरेशन को सेलेक्ट करना होगा. हालांकि, नए अपडेट के बाद भी केवल तीन मैसेज ही पिन हो सकेंगे. ऐसे में अगर आप कोई नया और चौथा मैसेज अगर पिन करना चाहेंगे तो वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली एक पुराने मैसेज को लिस्ट से बाहर कर देगा.

इस नए फीचर के जरिए यूजर्स खासतौर पर किसी कॉलेज, स्कूल, ऑफिस या फैमिली ग्रुप में लगातार इस्तेमाल होने वाले जरूरी मैसेज, रिमाइंडर्स या किसी अनाउंसमेंट को पिन कर हाइलाइट कर सकेंगे. ये पिन किए गए मैसेज तय अवधि तक चैट के टॉप में नजर आने लगेंगे.

Tags: Tech news, WhatsApp Features, Whatsapp update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *