WhatsApp Upcoming Theme Features: interface sky blue, white, pink and lavender colors | वॉट्सऐप में जल्द मिलेगा थीम फीचर: यूजर्स स्काई ब्लू, व्हाइट, पिंक और लेवेंडर कलर में चेंज कर सकेंगे ऐप का इंटरफेस

नई दिल्ली45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए थीम फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स डिफॉल्ट ग्रीन कलर को बदलकर पांच अलग-अलग कलर में बदल सकेंगे। WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स डिफॉल्ट ग्रीन के साथ स्काई ब्लू, व्हाइट, पिंक और लेवेंडर कलर में ऐप का इंटरफेस चेंज कर सकेंगे। यूजर्स जिस भी कलर का थीम चूज करेंगे उसी कलर में नोटिफिकेशन और अनरीड मैसेज इंडीकेटर दिखाई देगा।

कंपनी की ओर से वॉट्सऐप के थीम फीचर के बारे में ऑफिशियल रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि नए थीम ऑप्शन के साथ क्या ऐप UI में भी कोई बदलाव होगा। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि थीम में बदलाव के साथ कंपनी यूजर्स को कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन दे सकती है।

WABetaInfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी।

WABetaInfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी।

iOS यूजर्स के लिए थीम फीचर टेस्ट कर रही कंपनी
WABetaInfo के अनुसार, कंपनी अभी iOS यूजर्स के लिए बीटा वर्जन 24.1.10.70 में इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। आने वाले समय में यह फीचर सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी रोलआउट करेगी।

अभी डार्क या लाइट मोड में वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं यूजर्स
अभी वॉट्सऐप में कोई थीम ऑप्शन मौजूद नहीं है, यूजर्स अभी केवल डार्क या लाइट मोड में वॉट्सऐप को यूज कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *