WhatsApp पर सभी को था इस फीचर का इंतज़ार, यूज़र्स की मिन्नतों के बाद आखिर कंपनी ने दे ही डाला!

वॉट्सऐप पिछले कुछ महीनों में कई तरह के अपग्रेड ला रहा है, जिससे कि यूज़र एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर करने में मदद मिल रही है. हाल ही में लेटेस्ट अपडेट के तहत यूज़र्स को ऐप को लॉक करने के लिए अलग-अलग ऑथेंटिकेशन तरीके मिलने की बात सामने आई थी, और इसके अलावा वॉट्सऐप एक दूसरे फीचर जिस पर काम कर रहा है वह स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट को मेंशन करना है. इस सबके बीच कंपनी ने एक और फीचर को पेश कर दिय है. दरअसल वॉट्सऐप नए एक ऐसे फीचर को पेश कर दिया है, जिसका इंतज़ार लोगों का काफी समय से था.

इस नए फीचर के तहत यूज़र्स अपने स्टेटस पर 1 मिनट का लंबा वीडियो शेयर कर सकेंगे. ये फीचर कई यूज़र्स के लंबे समय से रिक्वेस्ट को देखते हुए आया है. यूज़र लंबे समय से वीडियो अपलोड पर 30-सेकेंड की लिमिट को बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट कर थे, और इस तरह वॉट्सऐप स्टेटस पर भी लंबा वीडियो शेयर करने का ऑप्शन मिल गया है.  यानी कि यूज़र्स इंस्टाग्राम की तरह ही अपने स्टेटस फीचर पर एक मिनट के वीडियो को शेयर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग

WABetaInfo द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में वॉटसऐप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, और इसके आने के बाद यूज़र को अपने स्टेटस के लिए वीडियो को 30 सेकेंड के लिए क्रॉप नहीं करना पड़ेगा. अगर आपकी वीडियो 1 मिनट से ज़्यादा की होती है तो वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली 60 सेकेंड के सेगमेंट में काट देगा.

फोटो: WAbetaInfo

फिलहाल जानकारी मिली है कि इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.7.6 के लिए पेश किया गया है, और ऐसी उम्मीद की जा रहीहै कि इसे आने वाले हफ्ते सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा. इस फीचर को इस्तेमाल करने का स्टेप्स काफी आसान बताया गया है.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ऐप को एंड्रॉयड या iOS पर खोल लें.

इसके बाद ‘Status’ सेक्शन पर जाएं, और फिर स्टेटस अपलोड करने के लिए My Status आइकन पर टैप कर दें.

इसके बाद वीडियो सेलेक्ट करके कंफर्म करें कि ये एक मिनट से ज़्यादा तक एक्सटेंड न हो.

एक बार जब ऐसा हो जाए तो इसे वीडियो स्टेटस पर अपलोड कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *