WhatsApp पर फोटो शेयर करते हैं तो आपके लिए आ रहा है ये ‘झक्कास’ फीचर, जानें कैसे आएगा काम

WhatsApp करोड़ों लोगों की सहूलियत के साथ आता है. इससे लोगों के काम बहुत आसान हो जाते हैं और मीलों दूर बैठे लोगों से कनेक्टेड रहने में मदद करता है. इसी बीच कंपनी ने एक खास फीचर का ऐलान किया है. दरअसल अब ऐप में फोटो शेयर करना पहले से और भी आसान होने वाला है. मौजूदा समय में जब हम किसी के साथ फोटो शेयर करते है तो हमें सबसे पहले चैट में दिए गए Attach बटन पर क्लिक करना होता है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप एक नए फीचर पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो यूज़र्स को अपने कॉन्टैक्ट के साथ पहले से और आसान तरीके से फोटो शेयर करने में मदद करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक यूज़र्स को सिर्फ अटैच फाइल बटन को थोड़ी देर तक दबा कर रखना होगा और ये उन्हें सीधे उनकी फोटो गैलरी में ले जाएगा. इससे यूज़र्स का फोटो गैलरी सेलेक्ट करने का समय बच जाएगा.

ये भी पढ़ें- गर्मी में ये 5 काम किए बिना भूलकर भी ON न करें AC, बर्बाद हो जाएंगे पैसे, तबाह होगा कमरा

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यह फीचर कुछ यूज़र्स के लिए पहले ही शुरू हो चुकी है और जल्द ही बाकी यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. हालांकि आपको ये जानना जरूरी है कि वॉट्सऐप ने फिलहाल इसे लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकरी नहीं दी है.

Unseen स्टेटस का मिलेगा नोटिफिकेशन
इसके अलावा WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा के स्वामित्व वाला ऐप यूज़र्स को नए स्टेटस अपडेट के बारे में अलर्ट करने के लिए अडिशनल फीचर की पेशकश कर रहा है.

ये भी पढ़ें-फोन में जगह खाली करने के लिए काम आएंगे ये 5 तरीके, आखिरी तरीके के बारे में नहीं जानते हैं 90% लोग 

वॉट्सऐप मौजूदा समय में एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूज़र्स को उनके कॉन्टैक्ट से नए unseen स्टेटस अपडेट के बारे में अलर्ट करेगा, जिसे ऐप के आने वाले अपडेट में शामिल किया जाएगा. इस केस में में ऐसा माना जा रहा है कि हो सकता है कि अलर्ट तब मिले जब यूज़र किसी स्टेटस में मेंशन किया गया हो और उसने उस स्टेटस को न देखा हो.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Features

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *