what is sattvic food know health benefits of ayurvedic food news in hindi

Sattvic Food Benefits: ‘सात्विक’ शब्द का अर्थ होता है शुद्धता, संतुलन और जागरूकता. सात्विक भोजन वो होता है जो न केवल शरीर को ऊर्जा देता है, बल्कि मन को शांत और विचारों को स्पष्ट करता है. इसमें ताजे फल, हरी सब्ज़ियां, साबुत अनाज, दूध, दही, मेवे, बीज और शहद जैसी प्राकृतिक चीजें शामिल होती हैं. यह खाना कम से कम प्रोसेस्ड होता है, ताजा पकाया जाता है और इसमें न तो लहसुन होता है, न प्याज, न ही कोई तामसिक या राजसिक तत्व. 

इस तरह के खाना खाने से आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं. यानी ये खाना ज्यादा तला-भुना या मसाले वाला नहीं होता. क्योंकि सात्विक भोजन का मतलब ही यही है कि, सादा खाना और सेहत को स्वस्थ रखना. 

ये भी पढ़े- खतरनाक बैक्टीरिया ने ली 14 साल के बच्चे की जान, जानिए इसके लक्षण

सात्विक भोजन के कई स्वास्थ्य लाभ

पाचन शक्ति में सुधार

सात्विक भोजन हल्का होता है, इसलिए इसे पचाने में शरीर को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. ये पाचन तंत्र को सशक्त बनाता है और कब्ज, एसिडिटी जैसे आम समस्याओं से राहत दिलाता है. 

मानसिक शांति और एकाग्रता

यह भोजन मन को शांत करता है. ध्यान, योग और मेडिटेशन करने वालों के लिए सात्विक आहार बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि यह मानसिक स्पष्टता और एकाग्रता बढ़ाता है. 

ऊर्जा में वृद्धि

सात्विक भोजन कोई “इंस्टेंट बूस्ट” नहीं देता, बल्कि शरीर को धीरे-धीरे स्थायी ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे दिनभर शरीर थकता नहीं और मन ऊर्जावान बना रहता है. 

रोग-प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी

ताजा, पौष्टिक और रसायन-मुक्त होने की वजह से सात्विक आहार शरीर की इम्युनिटी मजबूत करता है, जिससे वायरल, सर्दी-ज़ुकाम जैसी बीमारियों से रक्षा होती है. 

वजन को संतुलन में रखता है

यह न तो मोटापा बढ़ाता है, न ही शरीर को कमजोर करता है। सात्विक भोजन संतुलन सिखाता है. जितना चाहिए, उतना ही खाओ. 

सात्विक भोजन केवल भोजन नहीं, एक जीवनशैली है. यह हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है, शरीर को स्वस्थ और मन को स्थिर बनाता है. आज जब दुनिया तनाव और बीमारियों से जूझ रही है, तब सात्विक भोजन एक शांति की किरण बन सकता है. अगली बार जब आप थाली सजाएं, तो सिर्फ स्वाद नहीं, अपने स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन को भी उसमें जगह दें. 

ये भी पढ़ें: कैसे होता है डीएनए टेस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बुरी तरह जले हुए शवों की कौन-सी चीज करेगी मदद?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *