गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया है कि 31 जनवरी से चुनिंदा प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स Pixel 8, Pixel 8 Pro और नई Samsung Galaxy S24 series के लिए उपलब्ध हो जाएगा. हालांकि, इसके एंट्री-लेवल या मिड-रेंज फोन्स में मिलने की उम्मीद कम है. गूगल ने ये भी साफ किया है कि ये फीचर एंड्रॉयड एक्सक्लूसिव होगा. यानी साफ है कि गूगल ऐप इंस्टॉल होने के बाद भी ये फीचर iPhones में नहीं मिलेगा.