
बैलून में इस्तेमाल की जाने वाली रंग कैमिकल से भरपूर होती थी. जैसे सीसा… यह आंख और त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

ऐसे बैलून का इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी, डर्माटाइटिस, ड्राइनेस, चैपिंग, स्किन कैंसर, राइनाइटिस, अस्थमा और न्यूमोनिया जैसी प्रॉब्लम होती है.

कलरफुल पानी वाले बैलून से आंखों में एलर्जी या तेज जलन हो सकती है. केमिकल बर्न, कॉर्नियल एब्रेशन और आंखों में परेशानी हो सकती है.

पानी वाले बैलून आंखों में लगने से एलर्जी शुरू हो जाती है. जिसके कारण ठीक से दिखाई भी नहीं देती है.

यह वाले बैलून से कॉर्निया को नुकसान हो सकता है. कॉर्नियल अब्रेशन एक इमरजेंसी स्थितित है. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

बैलून वाले रंग से आंखों में कलर चला भी जाता है तो उसे तुरंत पानी या टेप वॉटर से धोएं. क्योंकि इसे कॉर्नियल अब्रेशन का खतरा बढ़ जाता है.
Published at : 22 Mar 2024 06:19 PM (IST)