Last Updated:
IRE vs WI: वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को टी20 मुकाबले में 62 रन से धो दिया. इस मुकाबले के हीरो एविन लुईस रहे तो मैच के ‘मुजरिम’ आयरलैंड के लियाम मैकार्थी रहे.

IRE vs WI: वेस्टइंडीज के एविन लुईस रहे ने 44 गेंद में 91 रन ठोक दिए.
हाइलाइट्स
- वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को टी20 मैच में 62 रन से हराया.
- आयरिश पेसर लियाम मैकार्थी ने बनाया महंगी गेंदबाजी का रिकॉर्ड.
- वेस्टइंडीज ने बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर.
नई दिल्ली. जब रविवार देर रात आधा भारत सो रहा था तब यहां से हजारों किलोमीटर दूर कमाल का टी20 मैच खेला जा रहा था. वेस्टइंडीज और आयरलैंड के इस मुकाबले में 450 रन बने. मैच के हीरो एविन लुईस रहे जिन्होंने 44 गेंद में 91 रन ठोक दिए. मैच के हीरो की तरह ‘मुजरिम’ ढूंढ़ने में भी किसी को शायद ही दिक्कत हो. वजह लियाम मैकार्थी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 81 रन लुटाए और आयरलैंड की हार की सबसे बड़ी वजह रहे. लियाम मैकार्थी का यह डेब्यू मैच था. इस तरह उनके नाम डेब्यू मैच में सबसे महंगी गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड बन गया है.
आयरलैंड के पेसर लियाम मैकार्थी के लिए यह ऐसा दिन रहा, जिसे वे कभी नहीं भुला पाएंगे. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 81 रन लुटा दिए. इसके साथ ही वे टी20 क्रिकेट में मूसा जोबार्टे (गाम्बिया) के बाद सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. मूसा ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 93 रन खर्च किए थे. लियाम मैकार्थी ने पारी के आखिरी ओवर में 24 रन लुटाए.
वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को जीत के लिए जो लक्ष्य दिया था वह एवरेस्ट चढ़ने जैसा मुश्किल था. आयरलैंड की टीम तमाम कोशिश के बावजूद लक्ष्य से बहुत दूर रह गई. उसके लिए रॉस अडायर (48), हैरी टेक्टर (38) और मार्क अडायर (31) ने जरूर कुछ हाथ दिखाए. इसके बावजूद आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 194 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. जेसन होल्डर ने दो विकेट अपने नाम किए.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
.