West Indies 266/8 on the first day of Gaba Test | गाबा टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज 266/8: हॉज ने 71, डा सिल्वा ने 79 रन बनाए; ऑस्ट्रेलिया से स्टार्क को 4 विकेट

ब्रिसबेन57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जोश हेजलवुड ने पहली पारी में 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले टेस्ट में 10 विकेट लिए थे। - Dainik Bhaskar

जोश हेजलवुड ने पहली पारी में 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले टेस्ट में 10 विकेट लिए थे।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए। टीम से केवम हॉज ने 71 और विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने 79 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज से केविन सिनक्लेयर 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वह दूसरे दिन भारतीय समयानुसार आज यानी शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से अपनी टीम की पहली पारी आगे बढ़ाएंगे।

वेस्टइंडीज ने 64 रन पर 5 विकेट गंवाए
गुरुवार को डे-नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, उन्होंने 9 रन पर पहला विकेट गंवाया। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 4 ही रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद तेजनारायाण चंद्रपॉल 21, कर्क मैकेंजी 21, एलिक एथनाज 8 और जस्टिन ग्रीव्स 6 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

टीम ने 64 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। मिचेल स्टार्क को 3 विकेट मिले, वहीं पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के हाथ भी एक-एक सफलता आई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 4 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 4 विकेट लिए।

हॉज-डा सिल्वा ने की सेंचुरी पार्टनरशिप
शुरुआती 5 विकेट जल्दी गिरने के के बाद केवम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा ने वेस्टइंडीज को संभाला। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और आपस में फिफ्टी पार्टनरशिप भी कर ली। डा सिल्वा ने तेजी से अपनी फिफ्टी पूरी की, उनके बाद हॉज की भी फिफ्टी पूरी हो गई।

डा सिल्वा 79 रन बनाकर नाथन लायन की बॉल पर LBW हुए। डा सिल्वा के विकेट के साथ उनकी हॉज के साथ 149 रन की पार्टनरशिप टूटी। उनके बाद हॉज भी 71 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए।

केवम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा के बीच 149 रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों ने टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

केवम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा के बीच 149 रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों ने टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

जोसेफ-सिनक्लेयर ने ऑलआउट होने से बचाया
225 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवाने के बाद अल्जारी जोसेफ और केविन सिनक्लेयर ने वेस्टइंडीज को संभाला। दोनों ने पहले दिन के आखिरी ओवर तक बैटिंग की और टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया। दिन के आखिरी ओवर में जोसेफ जोश हेजलवुड का शिकार हो गए। उन्होंने 32 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के 8वें विकेट के साथ पहले दिन का खेल खत्म हुआ। टीम ने 266 रन बनाए और सिनक्लेयर 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वेस्टइंडीज से केमार रोच और शमार जोसेफ का बैटिंग करना बाकी है। दोनों दूसरे दिन सिनक्लेयर का साथ देंगे।

जोशुआ डा सिल्वा ने वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।

जोशुआ डा सिल्वा ने वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।

सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया से स्टार्क ने 4 और हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट पैट कमिंस और नाथन लायन को भी मिला। 2 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। टीम ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *