
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की राजभवन में मुलाकात
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर है। शुक्रवार को आरामबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टीएमसी को आड़े हाथ लिया। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी केंद्र की योजनाओं को लागू ही नहीं होने देती है। टीएमसी मुझे दुश्मन मानती है, लेकिन मैं भी बता दूं मैं उनकी गालियों के आगे झुकने वाला नहीं है। जनसभा में पीएम मोदी ने संदेशखाली मामले का जिक्र करते हुए कहा कि टीएमसी नेता ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। संदेशखाली की घटनाएं शर्म की बात है। बंगाल सरकार ने टीएमसी नेता को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी।
इसी बीच, शुक्रवार शाम पश्चिम बंगाल स्थित राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुआ। गौरतलब है कि राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेंगे।
प्रोटोकॉल के तहत पीएम से शिष्टाचार भेंट- ममता बनर्जी
पीएम मोदी के राजभवन पहुंचते ही कुछ देर बाद सीएम ममता बनर्जी भी राजभवन पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक प्रोटोकॉल मीटिंग और शिष्टाचार मुलाकात है। मैं किसी भी राजनीतिक चीजों पर चर्चा नहीं की क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं है।