वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए नए सप्ताह की शुरुआत सावधानी के साथ करें. किसी भी काम में गलती बिलकुल ना करें. आपको इस वीक किसी चीज की टेंशन सता सकती है. नए साल पर करियर और बिजनेस की टेंशन आपको लगी रहेगी, लेकिन कर्म करें और फल की चिंता ना करें, सब अच्छा होगा. बिजनेस वालों को नाम कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. लव पार्टनर की भावनाओं को समझें, अनदेखा ना करें.