Weekend में ठंड की वजह से नहीं जा पा रहे कहीं बाहर… तो घर बैठे एंजॉय करें ये दमदार फिल्में और वेब सीरीज

Movies To Watch On Weekend

ओटीटी आजकल सभी की पहली पसंद बन गई है. लोग अपने इंटरटेनमेंट के लिए सबसे ज्यादा इसका ही सहारा ले रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि बिना बाहर जाए, आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर मूवीज या वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं.

Indian Police Force OTT

इंडियन पुलिस फोर्स

रोहित शेट्टी की निर्देशित इंडियन पुलिस फोर्स अमेजन प्राइम विडीयो पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय मौजूद हैं और इनके अलावा इसमें श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह भी हैं. रोहित शेट्टी की ये सीरीज भारतीय पुलिस अधिकारियों की समर्पित सेवा और अटूट देशभक्ति को एक श्रद्धांजलि है.

Farzi

फर्जी

शाहिद कपूर और विजय सेतुपथी स्टारर ‘फर्जी’ ने साल 2023 में लोगों के दिलों पर खूब राज किया. फर्जी में शाहिद कपूर एक आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जो पैसों और प्रिंटिंग के जादू में ऐसा खोता हैं, कि उसे सही और गलत में कोई फर्क नजर नहीं आता. इस सीरीज को 37.1 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया. ये सीरीज आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

The Night Manager

द नाइट मैनेजर (The Night Manager)

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ एक बेहतरीन स्पाई थ्रिलर है, जिसकी कहानी शांतनु ‘शान’ सेनगुप्ता नामक भारतीय नौसेना के पूर्व लेफ्टिनेंट के बारे में है जो ढाका के एक प्रीमियर स्टार होटल में नाइट मैनेजर के रूप में काम कर रहे होते हैं. इस सीरीज को 28.6 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Taaza Khabar

ताजा खबर

भुवन बम स्टारर ताजा खबर में भुवन को एक स्वच्छता कर्मी के रूप में नजर आ रहे हैं, जहां वह अपना अधिकतर समय अमीर और सफल बनने के सपने देखने में बिताते है. फिर कहानी में एक ट्विस्ट आता है कि एक दिन उसे एहसास होता है कि उसके पास जनता के सामने आने से पहले समाचार प्राप्त करने की विशेष शक्ति है, तो वह सफल होने के लिए इसे अपना टिकट बना लेता है. इस सीरीज को 23.5 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया है. ये सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॅाटस्टार पर देख सकते हैं.

Asur 2

असुर सीजन 2

अरशद वारसी और बरून सोब्ती स्टारर असुर सीजन 2, 2020 में रिलीज हुई सीरीज ‘असुर’ की सीक्वल है. पहला सीजन जहां खत्म हुआ था, इस सीजन की कहानी वहीं से शुरू हो रही है. इस सीजन में शुभ जोशी की तलाश जारी है. इस वेब सीरिज को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. इस सीरिज को 21 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया है. वेब सीरीज को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Taali

ताली

सुशमिता सेन स्टारर वेब सीरिज ‘ताली’ में सुशमिता सेन श्रीगौरी सावंत नामक एक ट्रांसजेंडर कि भूमिका निभा रही हैं जो अपने समाज के हितों के लिए लड़ाई लड़ती है ताकि किन्‍नरों को उनका हक मिले. इस सीरिज को 17.8 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. इस वेब सीरीज को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Bawaal

बवाल

वरुण धवन-जान्हवी कपूर स्टारर ‘बवाल’ एक बेहतरीन रोमांटिक-ड्रामा है जिसमें दोनों एक्टर्स की लाजवाब रोमाटिंक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. इस फिल्म को 21.2 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया है जिसके साथ ये साल 2023 की ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जानी वाली फिल्म बनी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Gulmohar

गुलमोहर

मनोज बाजपेयी, शर्मिला टैगोर, सिमरन, अमोल पालेकर स्टारर गुलमोहर एक बेहतरीन फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें अपनेपन और परिवार की एक नयी परिभाषा को खूबसूरती से दिखाया गया है. इस फिल्म को 16.3 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया है. इसे आप डिज्नी प्लस हॅाटस्टार पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *