- Hindi News
- Business
- Wedding Loan Vs Marry Now Pay Later; Benefits, Eligibility And Interest Rate
नई दिल्ली19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इस बार के वेडिंग सीजन में देशभर में लगभग 38 लाख शादियां होने की उम्मीद है। अगर आप भी इस बार शादी का प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है तो इसके लिए वेडिंग लोन या ‘मैरी नाउ, पे लेटर’ (MNPL) जैसी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन इन सुविधाओं के इस्तेमाल से पहले इंटरेस्ट रेट, लोन अमाउंट और री-पेमेंट शेड्यूल जैसी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो ये सुविधा जंजाल बन सकती है। ऐसे में यहां हम वेडिंग लोन और MNPL स्कीम के बारे में हर जरूरी जानकारी बता रहे हैं….
वेडिंग लोन और MNPL लोन
वेडिंग लोन एक तरह का पर्सनल लोन है जिसका इस्तेमाल शादी से जुड़े खर्चों जैसे कि वेन्यू का किराया, खानपान, सजावट और फोटोग्राफी आदि को कवर करने के लिए किया जाता है। इन लोन्स के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे आम तौर पर अनसिक्योर्ड होते हैं, यानी आपको लोन लेने के लिए कोलेटरल के तौर पर किसी भी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
वहीं जिस तरह बाय नाऊ पे लेटर की सुविधा होती है MNPL भी वैसा ही है। अभी शादी करें और बाद में चुकाए। बजाज और संकश जैसे कई प्लेटफॉर्म ये सर्विस देते हैं। कुछ प्लेटफॉर्म ग्राहक को अट्रैक्ट करने के लिए तीन से छह महीने का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड ऑफर करते हैं। MNPL ऑफर करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म्स ने कई होटल चेन्स से पार्टनरशिप भी की है।

वेडिंग लोन और MNPL के लिए क्राइटेरिया
लगभग सभी प्लेटफॉर्म डिजिटल तरीके से इसे एप्लाई करने की सुविधा देते हैं। बैंक में जाकर भी आप इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। वेडिंग लोन के लिए वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डाक्यूमेंट को आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तौर पर देना होगा। इसके अलावा बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की जरूरत पड़ेगी। अगर आप बिजनेसमैन है तो इनकम टैक्स रिटर्न की स्लिप दे सकते हैं। अभी इसका इंटरेस्ट रेट करीब 10.00 % से 25.00% है।
वेडिंग लोन और MNPL के बेनिफिट
- फ्लेक्सिबल लोन अमाउंट: आप अपने बजट के आधार पर आवश्यकतानुसार अधिक या कम लोन ले सकते हैं।
- क्विक प्रोसेसिंग: वेडिंग लोन आमतौर पर तेजी से प्रोसेस होते हैं, जिससे आप तुरंत फंड प्राप्त कर सकते हैं।
- कॉम्पिटिटिव इंटरेस्ट रेट: वेडिंग लोन पर कॉम्पिटिटिव इंटरेस्ट रेट उन्हें एक अफोर्डेबल फाइनेंसिंग ऑप्शन बनाती हैं।
- कोलेटरल की आवश्यकता नहीं: वेडिंग लोन अनसिक्योर्ड होते हैं, यानी फंड के लिए किसी चीज को गिरवी रखना नहीं पड़ता।

क्या आपको MNPL स्कीम का लाभ लेना चाहिए?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि शादी के लिए लोन लेना अच्छा आइडिया नहीं है। SEBI में रजिस्टर्ड एडवाइजर देव आशीष का कहना है कि इससे बचना चाहिए। अगर आपका बजट शादी के लिहाज से कम है तो आपको बजट घटाने के बारे में सोचना चाहिए।
दरअसल, शादी के बाद लोन चुकाने का बोझ ठीक नहीं है। यह वक्त ऐसा है जब व्यक्ति पर किसी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए। इसलिए अगर आप शादी के लिए लोन लेना चाहते हैं या MNPL का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इस बारे में ठीक तरह से विचार कर लेना चाहिए। अपनी शादी का खर्च का पूरा बोझ या कुछ बोझ उठाना अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए लोन लेना ठीक नहीं है।