नई दिल्ली. कई बार एंड्रॉयड फोन चलाते वक्त आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि गाने सुनते वक्त या वीडियो देखते वक्त साउंड क्वालिटी कुछ बेहतर न लगे. अगर आपको ऐसा लगा है तो आप अकेले नहीं हैं. हाई-एंड डिवाइसेज में भी कई बार ऑडियो खराब हो जाता है और क्वालिटी गिर जाती है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप इस दिक्कत को दूर कर सकते हैं.
ब्लूटूथ डिवाइसेज के लिए एब्सोल्यूट वॉल्यूम को डिसेबल करें
अगर आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस में साउंड क्वालिटी को साफ-साफ सुनने में दिक्कत लगे. तो डेवलपर मेन्यू ऑप्शन में जाकर देखें कि Absolute Volume ऑप्शन ऑफ है या नहीं. ये ऑप्शन ब्लूटूथ डिवाइस और फोन के बीच वॉल्यूम लेवल को लिंक करता है. कुछ ब्लूटूथ डिवाइस में इसका सपोर्ट नहीं मिलता है. इससे साउंड काफी लाउड हो सकता है. ऐसे में अगर आपको नॉइज या डिस्टॉर्शन फील हो तो इस सेटिंग को ऑफ कर दें.
इसके लिए Settings > About phone या Settings > About phone > Software information पर जाएं. इसके बाद Build number पर 7 बार टैप करें और Developer options को इनेबल करें. फिर डेवलपर ऑप्शन्स में स्क्रोल डाउन कर नीचे आएं और Disable absolute volume के स्लाइडर को ऑन कर दें.
इक्वलाइजर सेटिंग को एडजस्ट करें
ज्यादातर एंड्रॉयड डिवाइस इन-बिल्ट इक्वलाइजर सेटिंग्स के साथ आते हैं. ऐसे में इन सेटिंग्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर अपनी पसंद के हिसाब से आप वॉल्यूम को बैलेंस कर सकते हैं. इसके जरिए आप bass, treble और दूसरी फ्रीक्वेंसी को एडजस्ट कर सकते हैं.
ब्लूटूथ Codec सेटिंग्स को चेंज करें
ब्लूटूथ कोड्स वायरलेस हेडफोन्स में ट्रांसफर होने वाले डेटा को मेनटेन करते हैं. डिवाइसेज में स्टैंडर्ड कोडेक प्रोटोकॉल्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले SBC से लेकर एडवांस्ड ऑप्शन्स AAC और LDAC तक कई तरह के मिलते हैं. ऐसे में एक तरीका ये है कि एंड्रॉयड डिवाइसेज में बेटर ऑडियो रिसेप्शन के लिए इन सेटिंग्स को चेंज किया जा सकता है. इससे क्वालिटी बेहतर हो जाएगी.
हाई-क्वालिटी फॉर्मेट में डाउनलोड करें म्यूजिक
अगर आप गाने सुनने वक्त अच्छी साउंड क्वालिटी चाहते हैं तो आपको हाई-क्वालिटी ऑडियो फाइल्स डाउनलोड करनी होगी. हाई बिट रेट में म्यूजिक क्वालिटी ज्यादा अच्छी होती है.
फर्मवेयर और ऐप्स को अपडेट करें
सुनिश्चित करें डिवाइस का फर्मवेयर और ऑडियो रिलेटेड ऐप्स अप-टू-डेट हों. मैन्युफैक्चर्स आमतौर पर ऑडियो परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने और बग्स को फिक्स करने के लिए अपडेट रिलीज करते हैं.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 13:33 IST