Want to travel by flight but the fare is high follow this trick you will get discount

जो लोग नए जगहों की खोज करने का शौक रखते हैं, उनकी यात्रा कभी नहीं रुकनी चाहिए, लेकिन हमेशा हमे जाने से पहले बजट देखना पड़ता है. सभी का सपना होता है कि वो एक ना एक बार जरूर फ्लाइट में बैठे लेकिन कई लोग पैसे के कारण नहीं जा पाता. फ्लाइट में जाने से कई सुविधा मिलती है हम 36 घंटे या उससे ज्यादा का सफर केवल 2-2.30 घंटे में कर लेते हैं. आज हम कुछ जानकारी देंगे जिसे फॉलो करने से आप टिकट बुक करने पर काफी पैसा बचा सकते हैं. ये ट्रिप्स सस्ते फ्लाइट टिकट प्राप्त करने का बेहतर तरीका है. 

इंकॉग्निटो मोड 

कभी न कभी आप जब भी फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको हर बार अलग किराया दिखाता होगा हर बार बढ़ा हुआ ही कीमत दिखाया जाता है. इन पोर्टल्स के साथ आपके कुकीज और सर्वर डेटा स्वचालित रूप से रिकॉर्ड होते हैं. तो जैसे ही सिस्टम को यह पता चलता है कि आप दूसरी बार वेबसाइट पर जा रहे हैं. वह आपको बढ़ी हुई कीमत दिखाएगा. सबसे अच्छा तरीका निजी ब्राउजिंग मोड या क्रोम ब्राउज़र के प्रसिद्ध इंकॉग्निटो मोड का उपयोग करना है. अगर आप ब्राउजर को सामान्य तरीके से उपयोग कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप कुकीज को साफ कर दिए हैं. सिर्फ एक अलग ब्राउजर या कंप्यूटर से वेबसाइट खोलें.

स्काइस्कैनर, कायक और मोमोंडो 

यात्रा के फ्लाइट टिकट बुक करने से पहले कुछ फ्लाइट तुलना वेबसाइटों का उपयोग करना हमेशा एक अच्छा विचार माना जाता है. याद रहें चाहे आप कितने ही जल्दी में क्यों ना हों. स्काइस्कैनर, कायक और मोमोंडो जैसी वेबसाइटें खोल कर एक बार चेक कर लें. ये  वेबसाइटें आपको यह सुविधा प्रदान करती हैं.

वीकेंड पर बुक ना करें

फ्लाइटें अगर वीकेंड पर बुक की जाएं, तो यह एक अच्छा विचार नहीं होता है. यदि आप ध्यान से देखें तो हवाई किराए आमतौर पर शुक्रवार को ज्यादा होता हैं और सोमवार या मंगलवार से गिरना शुरू होता है. बुकिंग करने के लिए सबसे सस्ते दिन बुधवार और गुरुवार होता है.

ये भी पढ़ें : Holi 2024: होली पर ट्रेनों पर आ रही है वेटिंग तो इस ट्रिक से करें टिकट, आराम से मिल जाएगा कंफर्म टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *