Vrindavan Holi celebration do not forget to visit this temple you will feel happy after seeing the view

वृंदावन में होली एक महीना पहले ही शुरू हो जाती है. अगर आप भी इस होली को खास मनाने के लिए वृंदावन गए हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप वहां किन-किन मंदिरों में जा कर भगवान का दर्शन करके अपनी होली को खास बना सकते हैं. रंगों की होली के अलावा यहां फूलों और डंडों की होली भी बहुत प्रसिद्ध है. यहां से लोग विश्व भर से होली के उत्सव को देखने के लिए आते हैं. इस समय आप यहां विदेशी यात्रियों को भी होली का उत्सव मनाते हुए देखेंगे. इस वर्ष होली के उत्सव के लिए वृंदावन जा रहे हैं तो यहां हम आपको वृंदावन के उन मंदिरों के बारे में बता रहे हैं. जहां होली का उत्सव देखने लायक है.

प्रेम मंदिर

वृंदावन के सबसे पवित्र और सुंदर मंदिरों में से एक. जो भी वृंदावन जाता है वह निश्चित रूप से प्रेम मंदिर का दर्शन करने जाता है. इस सफेद संगमरमर का सुंदर मंदिर भगवान कृष्ण के सभी रूपों को दर्शाता है. यहां होली का उत्सव देखने लायक है. ध्यान दें कि होली पर यहां बहुत भीड़ हो सकती है.

बांके बिहारी मंदिर 

बांके बिहारी मंदिर में बहुत सारा गुलाल और फूलों की होली खेली जाती है. यहां लोगों पर रंगीन पानी भी डाला जाता है. होली के दौरान वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर जरूर जाएं. इस मंदिर के आसपास होली सबसे ज्यादा खेली जाती है. मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको संकीर्तन मार्ग से गुजरना होगा. यहां की होली देखकर आपका मन काफी खुश हो जाएगा

आईएसकॉन मंदिर 

आईएसकॉन मंदिर भक्तों से भरा होता है. यहां फूलों की होली मनाई जाती है. यहां हर रंग के फूलों की पंखुड़ियां हवा में दिखाई देती है, यह दृश्य बहुत ही सुंदर होता है. जो भी इसे देखता है उसका मन ये देखकर खुश हो जाता है.

गोविंद देव जी मंदिर 

यहां भी होली को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. आप होली पर इस स्थान को देख सकते हैं. यहां भी आपको भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें : पुरी-काशी-अयोध्या में मनाएं इस बार की होली, AC में यात्रा के साथ मिलेगी ये सारी सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *