Volvo XC40 Recharge single motor variant launched at ₹54.95 lakh | वोल्वो XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर वैरिएंट ₹54.95 लाख में लॉन्च: इलेक्ट्रिक SUV में 475km की रेंज का दावा, 7 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स

नई दिल्ली13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वीडिश ऑटोमेकर वोल्वो इंडिया ने भारत में वोल्वो XC40 रिचार्ज का नया सिंगल मोटर वैरिएंट लॉन्च किया है। इसमें रियर एक्सल पर सिंगल मोटर लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 475km चलेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV में 7 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

वोल्वो XC40 रिचार्ज दो वैरिएंट में आती है। ग्लोबल मार्केट में इसे E60 और E80 नाम से बेचा जाता है, लेकिन भारत में इसके एंट्री लेवल वैरिएंट ‘प्लस’ नाम से बेचा जाएगा। इसकी कीमत 54.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम भारत रखी गई है। वहीं, डुअल-मोटर और ऑल व्हील ड्राइव के साथ आने वाला टॉप वैरिएंट ‘अल्टीमेट’ 57.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम भारत) में अवेलेबल है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *