Vodafone idea Max postpaid recharge plans will now offer benefits worth 2500 rupees – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से इसके पोस्टपेड रीचार्ज प्लान्स अपडेट किए गए हैं और अब Vi Max Postpaid प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स को अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलेंगे। जो  भी Vi Max यूजर्स अब 500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करेंगे, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त भुगतान  के 2500 रुपये कीमत की Swiggy One Membership का फायदा मिलेगा। 

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने  बताया है कि अगर यूजर्स 500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले  501  रुपये, 701 रुपये या फिर 1,101 रुपये के Red X रीचार्ज प्लान का चुनाव करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इन प्लान्स में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स के अलावा अब 1 साल के लिए Swiggy One की क्वार्टरली मेंबरशिप के दो कूपन्स का ऐक्सेस दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 148 रुपये के प्लान में 12 OTT सेवाओं का फायदा,  लिस्ट में Sony LIV और ZEE5 भी

6 महीने के लिए मिलेंगे बेनिफिट्स

नए बेनिफिट्स की बात करें तो 500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले प्लान्स के साथ दो Swiggy One कूपन्स मिलेंगे। इन कूपन्स को अवेल करते हुए यूजर्स को कुल 6 महीनों के लिए Swiggy One का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। इस सब्सक्रिप्शन के साथ फूड डिलिवरी ऐप Swiggy पर डिस्काउंट, ऑफर्स और फ्री डिलिवरी जैसे फायदे दिए जाते हैं। 

पोस्टपेड प्लान्स के साथ ये फायदे भी

पोस्टपेड प्लान के साथ Vi यूजर्स को कई अन्य  फायदे पहले ही मिलते हैं, जिनकी लिस्ट में 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, एक साल के  लिए Disney+ Hotstar Super मेंबरशिप, एक साल के लिए Sony LIV,  एक साल के लिए Sun NXT, EazyDiner कूपन्स, EaseMyTrip पर ऑफर्स और सालभर के लिए Norton 360 Mobile Security कवर फ्री मिलता है। 

एकदम फ्री मिल रहा है Disney+ Hotstar का मजा, 3 महीने तक देखें  फेवरेट शो और मूवीज

कंपनी के पोस्टपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डाटा और SMS बेनिफिट्स तो मिलते ही हैं। ये प्लान्स डाटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स भी ऑफर करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *