Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया ने कंपनी में एलन मस्क के स्टार लिंक के निवेश किए जाने की खबरों का खंडन किया है. वोडाफोन आइडिया ने स्टॉक एक्सचेंजों को रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये सूचित किया है. इस खबर के सामने आते ही वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 5 फीसदी तक औंधे मुंह जा गिरा. फिलहाल शेयर 4.77 फीसदी की गिरावट के साथ 16.18 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
दो ट्रेडिंग सेशन में वोडाफोन आइडिया के शेयर में बड़ी तेजी के बाद एक जनवरी, 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों ने बिजनेस वर्ल्ड में छपी खबर को लेकर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था. इस खबर में ये कहा गया था कि एलन मस्क की स्टारलिंक वोडाफोन आइडिया में निवेश कर सकती है. जिसके बाद कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में सफाई दी है.
वोडाफोन आइडिया ने कहा कि कंपनी नामित पार्टी के साथ कोई चर्चा नहीं कर रही है. इस न्यूज आइटम में किस आधार पर ये बातें कही गई है इसकी हमें जानकारी नहीं है. वोडाफोन आइडिया ने कहा कंपनी सेबी के लिस्टिंग रेग्यूलेशन के नियमों का पूरा पालन करेगी और प्राइस सेंसेटिव सूचनाओं से स्टॉक एक्सचेंजों को अवगत कराती रहेगी.