Vladimir Putin On Extends New Year 2024 Message To President Droupadi Murmu PM Modi Emphasis On Bilateral Ties

Vladimir Putin New Year Message: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार (30 दिसंबर) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए साल की शुभकामनाएं दीं. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने संदेश में पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारत और रूस के बीच संबंध रफ्तार से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष में दोनों देशों के बीच हुई अहम प्रगति और द्विपक्षीय सहयोग को स्वीकार किया.

रूसी राष्ट्रपति की ओर से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित संदेशों में कहा गया है कि कठिन अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बावजूद, रूस और भारत के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी गतिशील रूप से विकसित हो रही है. इसमें कहा गया कि निवर्तमान वर्ष में दोनों देशों के बीच व्यापार असाधारण तरीके से उच्च दर से बढ़ा और विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाएं सफलतापूर्वक लागू की गई हैं.

पुतिन ने कहा है कि द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा और स्थिरता बढ़ाने के प्रयासों के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है.

मॉस्को और नई दिल्ली संबंधों को विकसित करना जारी रखेंगे- पुतिन

रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ”व्लादिमीर पुतिन ने शंघाई सहयोग संगठन और जी20 में भारत की अध्यक्षता के नतीजों की सराहना की और अपने पक्के विश्वास पर जोर दिया कि मॉस्को और नई दिल्ली बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करना जारी रखेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा और स्थिरता को मजबूत करने की कोशिशों को प्रभावी ढंग से कोऑर्डिनेट करेंगे.”

विदेश मंत्री जयशंकर के साथ कैसी रही थी पुतिन की मुलाकात?

हाल में मॉस्को की आधिकारिक यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ रूसी राष्ट्रपति पुतिन बातचीत की थी. जयशंकर 25 से 29 दिसंबर चक मॉस्को में थे. पुतिन ने 28 दिसंबर को उनसे चर्चा की थी.

जयशंकर के साथ बैठक के दौरान पुतिन ने यूक्रेन की स्थिति समेत जटिल वैश्विक घटनाओं पर पीएम मोदी के रचनात्मक रुख का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, ”हम प्रधानमंत्री मोदी के रुख को जानते हैं और हमने कई मौकों पर बार-बार इसका उल्लेख किया है…”

‘मैं जानता हूं कि पीएम मोदी पूरी कोशिश करने को तैयार हैं’

पुतिन ने कहा था, ”कई बार, मैंने उन्हें बताया कि वहां चीजें कैसे चल रही हैं और मैं जानता हूं कि वह (पीएम मोदी) पूरी कोशिश करने को तैयार हैं ताकि मुद्दे का शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान किया जा सके.” उन्होंने कहा, ”इसलिए हम शायद अब इसकी गहराई में जाएंगे और उस समय आपको अतिरिक्त जानकारी देंगे.”

रूसी राष्ट्रपति ने कहा था, ”हमें यह जानकर खुशी हो रही है कि दुनियाभर में हो रही तमाम उथल-पुथल के बावजूद एशिया में हमारे सच्चे दोस्त भारत के साथ संबंध लगातार आगे बढ़ रहे हैं.”

यह भी पढ़ें- ‘जो कुछ प्रधानमंत्री अयोध्या में कर रहे, वो विकास कम…’, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का PM मोदी पर वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *