Vivo Y400 Pro smartphone will come with 32MP selfie camera | वीवो Y400 प्रो स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आएगा: 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh बैटरी, एक्सपेक्टेड प्राइस 24 हजार रुपए

नई दिल्ली53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। हाल ही में T4 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब कंपनी वीवो Y400 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो Y400 प्रो 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh बैटरी मिलेगी और कीमत 23,990 रुपए हो सकती है।

टीजर में वाइट कलर ऑप्शन दिखा वीवो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपकमिंग स्मार्टफोन का पहला टीजर जारी किया है, जिसमें लुक भी सामने आया है। वीडियो में वाइट कलर ऑप्शन में फोन की एक झलक भी दिखाई गई है। हालांकि अभी ब्रांड ने लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन इसी महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है। वीवो Y400 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में लीक हो गए थे। आइए जानते हैं फोन में कौन से फीचर्स मिल सकते हैं।

वीवो Y400 प्रो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस कैमरा सेटअप: टीजर में फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आया है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 मेन सेंसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं लीक के अनुसार इस वीवो 5G फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

AI फीचर्स: वीवो Y400 प्रो में AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI सुपरलिंक, AI नोट असिस्ट, AI स्क्रीन ट्रांसलेशन, वीवो लाइव कॉल ट्रांसलेशन, AI लाइव टैक्स्ट और सर्किल टू सर्च जैसे फीचर्स मिलेंगे।

डिस्प्ले: वीवो Y400 प्रो में 6.77 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।

प्रोसेसर: फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया जाएगा। यह एक पावरफुल मिड-रेंज प्रोसेसर है, जो मल्टीटास्किंग और सामान्य गेमिंग के लिए अच्छा है।

रैम और स्टोरेज: फोन 8GBरैम और 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *