vivo y36 smartphone available with best offer in amazon deal – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

अमेजन इंडिया पर वीवो का बजट फोन Vivo Y36 जबर्दस्त डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1500 रुपये तक कम कर सकते हैं। फोन पर 14,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह फोन 727 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।

वीवो Y36 के फीचर और स्पेसिफिकेशन   

वीवो के इस स्मार्टफोन में 2388×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.64 इंच का शानदार फुल एचडी+ LCD पैनल ऑफर किया जा रहा है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें आपको 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी। वर्चुअल रैम की मदद से इसकी टोटल रैम बढ़कर 16जीबी तक की हो जाती है। वीवो के इस बजट स्मार्टफोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देखने को मिलेगा। 

8 हजार से कम में 50MP कैमरे वाला फोन, रियलमी डेज सेल में तगड़ा ऑफर

स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस वीवो का यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शन मीट्यॉर ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड में आता है।

धूम मचाने आ रहा शाओमी का नया फिटनेस बैंड, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *