vivo y200e smartphone featuring 50mp camera price leaked ahead of launch – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

वीवो का नया स्मार्टफोन भारत में एंट्री करने वाला है। 22 फरवरी को लॉन्च होने वाले इस नए स्मार्टफोन का नाम Vivo Y200e है। फोन लॉन्च होने से पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आएगा। लीक के अनुसार फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट का MRP 25999 रुपये और MSP 20999 रुपये होगा। वहीं, इस डिवाइस के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट का MRP 23999 रुपये और MSP 19,999 रुपये होगा। टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन के फीचर के बारे में भी अहम जानकारियां शेयर की हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए कपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक फ्लिकर सेंसर शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। वीवो Y200e 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो यह पोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करेगा। 

सोनी, सैमसंग के 50 इंच वाले 4K TV हुए सस्ते, दाम देखते ही करेंगे ऑर्डर

वीवो पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि वीवो Y200e रियर पैनल पर ड्यूरेबल इको-फाइबर फिनिश देने वाला भारत का पहला हैंडसेट होगा। माना जा रहा है कि फोन का ऑरेंज कलर वेरिएंट टेक्सचर पैटर्न डिजाइन वाले लेदर फिनिश के साथ आएगा। वहीं, इसके ब्लू वेरिएंट में आपको ग्लास या प्लास्टिक बैक पैनल देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि इस फोन में कंपनी बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *