vivo y100 5g launched with 50mp camera 80W charging support and 5000mah battery – Tech news hindi

Vivo Y100 5G launched: वीवो ने अपने नए 5G स्मार्टफोन के तौर पर Vivo Y100 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल कंपनी ने इंडोनेशिया के बाजार में उतारा है। नए स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। बता दें कि नया फोन चीनी बाजार में पहले से मौजूद सीरीज के स्टैंडर्ड Y100, Y100i और Y100i Power को जॉइन करेगा। लेकिन इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ फोन, चीनी वेरिएंट की तुलना में हाई स्पेसिफिकेशन के आता है। नया मॉडल स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है, और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है। कंपनी ने नए Vivo Y100 5G फोन को ब्लैक ओनिक्स और पर्पल ऑर्किड कलर में लॉन्च किया है। चलिए नजर डालते हैं फोन की कीमत और खासियत पर…

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

जैसा हम बता चुके हैं कंपनी ने फिलहाल Vivo Y100 5G को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है, जहां इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत IDR 3,899,000 (लगभग 20,500 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत IDR 4,199,000 (लगभग 22,000 रुपये) है। यह वर्तमान में इंडोनेशिया में वीवो के ऑनलाइन स्टोर और अथॉराइज्ड रिटेलर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

कंपनी नए Vivo Y100 5G को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं, फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि Vivo Y100i Power को दिसंबर 2023 में चीन में एकमात्र 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन में CNY 2,099 (लगभग 24,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में, Vivo Y100 का पुराना वर्जन फरवरी 2023 में एकमात्र 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट और 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है।

SALE: पूरे ₹24401 सस्ता मिल रहा 128GB वाला 5G iPhone; 70 हजार में हुआ था लॉन्च

Vivo Y100 5G में क्या है खास

नए Vivo Y100 5G में 6.6-इंच फुल एचडी प्लस (1080×2400) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस और एक फ्लिकर सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल सिम (नैनो), एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, बीडीएस और डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे ऑप्शन मिलते हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं।

44 करोड़ ग्राहकों को फायदा: पूरे 1 साल 14 OTT फ्री, साथ 5G डेटा; खर्च 12 रुपये रोज

वीवो इंडोनेशिया का ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *