vivo v30 and vivo v30 pro india price leak ahead of 7 march launch – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

वीवो 7 मार्च को Vivo V30 series भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं – Vivo V30 और Vivo V30 Pro। अगर आप इन फोन्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉन्च के पहले, दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत सामने आ गई है। हालांकि यह ऑफिशियल प्राइस नहीं है लेकिन फिर भी लीक प्राइस को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन्हें खरीदने के लिए आपको कितना बजट रखना पड़ेगा। चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर…

इतनी होगी अलग-अलग मॉडल की कीमत

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इन दोनों फोन्स की कीमतों के साथ इनके स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है। टिप्स्टर का दावा है कि Vivo V30 Pro 8GB/256GB वेरिएंट की MOP (मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस) 41,999 रुपये और Vivo V30 की MOP 33,999 रुपये होगी। दोनों ही फोन को अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया जाएगा।

FREE में लगवाएं 100Mbps ब्रॉडबैंड, साथ 1500GB डेटा और कॉलिंग भी मुफ्त

Vivo V30 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

वीवो V30 में 1.5K फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, और यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। डिस्प्ले में Schott Alfa ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे तीन वेरिएंट -8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस पर चलेगा।

फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी है। फोन में सिंगल स्पीकर मिलेगा। फोन 186 ग्राम वजनी और 7.45 एमएम पतला होगा।

Vivo V30 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन

V30 प्रो मॉडल में समान, 1.5k रिजॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस है। डिस्प्ले में Schott Alfa ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे तीन वेरिएंट – 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस पर चलेगा।

फोटोग्राफी के लिए, प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP Zeiss Sony IMX816 OIS main + 50MP VCS Sony IMX920 OIS + 50MP वाइड-एंगल कैमरा) मिलेगा। सेल्फी के लिए भी फोन में 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी है। इसमें भी सिंगल स्पीकर मिलेगा। फोन 188 ग्राम वजनी और 7.45 एमएम पतला होगा।

हमेशा के लिए सस्ते हुए Redmi के दो धाकड़ स्मार्टफोन, अब इतनी रह गई कीमत

टिप्स्टर अभिषेक यादव का ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *