VIVO V 30 Series Price 2024; Feature And Specification Details | वीवो V30 स्मार्टफोन सीरीज 7 मार्च को लॉन्च होगी: इसमें 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस 33,990 रुपए

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 7 मार्च को भारत में वीवो V30 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन वीवो V30 और वीवो V30 प्रो लॉन्च होंगे। वीवो ने लॉन्च की जानकारी अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर दी है।

स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वीवो V30 और वीवो V30 प्रो तीन कलर ऑप्शन अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पिकॉक ग्रीन में भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी। यहां इसकी शुरुआती कीमत 33,990 रुपए हो सकती है।

फोटोग्राफी में ब्राइट लाइटनिंग इफेक्ट के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट पोट्रेट दिया गया है।

फोटोग्राफी में ब्राइट लाइटनिंग इफेक्ट के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट पोट्रेट दिया गया है।

वीवो V30 सीरीज स्मार्टफोन: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V30 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच हो सकता है।
  • कैमरा: स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर 50MP+50MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • बैटरी और चार्जिंग: वीवो V30 सीरीज स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • प्रोसेसर: कंपनी की ओर से अभी इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन3 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज मिल सकता है। हालांकि, वीवो V30 और वीवो V30 प्रो के रैम और स्टोरेज में अंतर हो सकता है।
  • अन्य फीचर्स: फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *