मुंबई: विवेक ओबेरॉय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग कर अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई है। विवेक अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा कि एक समय था जब वह प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कारण बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब एक्टर के मन में सुशांत सिंह राजपूत का वही ख्याल आया था।
हाल ही ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए गए एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने बताया कि, ‘मैं सुशांत सिंह से मिल चुका हूं। उनसे बातचीत हुई। वह बहुत प्यारा लड़का था। काफी प्रतिभाशाली भी, जिस तरह से हमने उसे खोया वह बहुत दुखद था। ईमानदारी से कहूं तो मेरी जिंदगी का एक दौर ऐसा भी था जो बहुत डार्क था। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सब कुछ गलत हो रहा था, सुशांत ने जो किया मैं भी वही करने के बारे में सोच रहा था।’
विवेक ने आगे कहा कि, ‘अंतिम संस्कार में 20 लोग थे और मैं भी उन 20 लोगों में से एक था। उस बारिश में मैंने उसके पिता की दर्द भरी आंखें देखीं। मेरे मन में एक विचार आया.. दोस्त, अगर तुमने देखा होता कि तुम्हारे इस कदम से उन लोगों पर क्या असर हुआ जो लोग तुम्हें प्यार करते थे, तो तुमने यह कदम नहीं उठाया होता। सोचो, जो लोग तुमसे प्यार करते हैं… तुम रोओगे पर इन सब चीजों से बाहर आ जाओगे।’
विवेक ओबेरॉय आखिरी बार वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे। उनके अलावा शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, ईशा तलवार शामिल थे। वेब सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।