Vivek Dahiya visited abu dhabi new BAPS temple with family expect Divyanka Tripathi Shared photos

विवेक दहिया अपने परिवार के साथ दुबई पहुंचे, जहां उन्होंने अबू धाबी में बने पहले मंदिर BAPS के दर्शन  किए हैं.

विवेक दहिया अपने परिवार के साथ दुबई पहुंचे, जहां उन्होंने अबू धाबी में बने पहले मंदिर BAPS के दर्शन किए हैं.

विवेक ने अपने इस दर्शन की कई तस्वीरें भी शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने एक व्लॉग भी बनाया है जिसमें अपने पूरे दर्शन की जर्नी फैंस को दिखाई है.

विवेक ने अपने इस दर्शन की कई तस्वीरें भी शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने एक व्लॉग भी बनाया है जिसमें अपने पूरे दर्शन की जर्नी फैंस को दिखाई है.

विवेक दहिया इस दर्शन के लिए दिव्यांका त्रिपाठी के बिना आए हैं. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस की सर्जरी हुई है जिसकी वजह से वो नहीं आ सकीं.

विवेक दहिया इस दर्शन के लिए दिव्यांका त्रिपाठी के बिना आए हैं. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस की सर्जरी हुई है जिसकी वजह से वो नहीं आ सकीं.

लेकिन इस दौरान विवेक की मम्मी-पापा और उनके परिवार के तमाम लोग इस दर्शन में मौजूद रहे हैं.

लेकिन इस दौरान विवेक की मम्मी-पापा और उनके परिवार के तमाम लोग इस दर्शन में मौजूद रहे हैं.

विवेक इस दौरान भगवा कलर की शर्त के साथ व्हाइट पेंट पहने नजर आए. एक्टर ने व्लॉग में मंदिर की भी झलक दिखाई है.

विवेक इस दौरान भगवा कलर की शर्त के साथ व्हाइट पेंट पहने नजर आए. एक्टर ने व्लॉग में मंदिर की भी झलक दिखाई है.

हालांकि एक्टर ने अपने व्लॉग में बताया कि मंदिर अंदर कैमरा अलाउड नहीं है जिसकी वजह से वो अंदर की झलक फैंस नहीं दिखा सकें.

हालांकि एक्टर ने अपने व्लॉग में बताया कि मंदिर अंदर कैमरा अलाउड नहीं है जिसकी वजह से वो अंदर की झलक फैंस नहीं दिखा सकें.

मंदिर के अलावा विवेक अबू धाबी की सबसे बड़ी मस्जिद की झलक भी फैंस को साथ शेयर की और बताया को वो यहां दिव्यांका के साथ आए थे.

मंदिर के अलावा विवेक अबू धाबी की सबसे बड़ी मस्जिद की झलक भी फैंस को साथ शेयर की और बताया को वो यहां दिव्यांका के साथ आए थे.

Published at : 06 Apr 2024 12:18 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *