Virat kohli’s; shoaib akhtar on kohli’s batting at ILT20; sachin tendulkar, Shane Warne, ricky ponting, Brian Lara | आज तेंदुलकर एक लाख 30 हजार रन बना लेते: शोएब अख्तर बोले- कोहली तब भी इतने ही रन बनाते, लेकिन उन्हें मुश्किल होती

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli’s; Shoaib Akhtar On Kohli’s Batting At ILT20; Sachin Tendulkar, Shane Warne, Ricky Ponting, Brian Lara

दुबई1 घंटे पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह

  • कॉपी लिंक

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर आज के एरा में एक लाख 30 हजार रन बना चुके होते, क्योंकि उन्होंने उस दौर में 100 शतक बनाए हैं, जब दुनिया में ग्रेट बॉलर्स की भरमार थी।

48 साल के अख्तर ने ILT20 के दौरान विराट की बल्लेबाजी पर कहा कि विराट मॉर्डन एरा के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वे तब भी इतने ही रन बनाते, जितने आज बना रहे हैं। हमें भी उतनी ही पिटाई पड़ती, जितनी कि आज के गेंदबाजों को पड़ती है, लेकिन कोहली को उस दौर में थोड़ी कठिनाई होती। मैं चाहता हूं कि वे शतकों का शतक पूरा करें।

ILT20 के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर।

ILT20 के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर।

तब एक बॉल का उपयोग होता था और बॉल रिवर्स स्विंग होती थी: शोएब
जब शोएब से उनके दौर में विराट कोहली की बैटिंग पर सवाल किया गया तो 48 साल के गेंदबाज ने कहा कि विराट तब भी इतने ही रन बनाते, लेकिन उन्हें थोड़ी कठिनाई होती, क्योंकि तब एक ही बॉल का उपयोग किया जाता था, इससे बॉल रिवर्स स्विंग करती और फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन भी होते थे।

तब के गेंदबाजों की बात करें तो शेन वॉर्न और वसीम अकरम जैसे घातक गेंदबाज थे। वसीम को खेलना कौन सी आसान बात थी। बैटिंग में भी तब कई दिग्गज थे, इनमें सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, ब्रायन लारा और इंजमाम भाई जैसे ग्रेट शामिल हैं। इस इरा की उस दौर से तुलना नहीं की जा सकती।

2011 में बदले गेंदबाजी के नियम
वनडे क्रिकेट में पहले एक इनिंग में एक ही बॉल का इस्तेमाल किया जाता था। अक्टूबर 2011 में नियम में बदलाव किया गया और एक इनिंग्स में 2 गेंदों का इस्तेमाल होने लगा। सचिन तेंदुलकर ने जून 2018 में कहा था कि 2 नई गेंद से रिवर्स स्विंग नहीं मिलता जो कि पहले डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजों का सबसे बड़ा हथियार था।

ग्राफिक्स में ILT20 के बारे में जानिए…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *