virat kohli; virat second child AB de villiers | विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं: ​​​​​​​डीविलियर्स ने जानकारी दी; बोले- दूसरे बच्चे के कारण वे परिवार के साथ हैं

स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विराट ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए अवकाश ले रखा है। - Dainik Bhaskar

विराट ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए अवकाश ले रखा है।

विराट कोहली फिर पिता बनने वाले हैं। यह जानकारी कोहली के खास दोस्त और पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने दी है। 39 साल के पूर्व बल्लेबाज डीविलियर्स भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दूसरे दिन के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर LIVE आए।

डीविलियर्स ने एक फैंस के सवाल पर कहा- ‘मैंने कोहली को कॉल किया था और हालचाल पूछा। इस पर विराट ने मुझे बताया कि वे अपने परिवार के साथ हैं।’ आगे बोलते हुए डिविलियर्स ने कहा कि ‘विराट का दूसरा बच्चा आने वाला है। इस कारण वह परिवार के साथ हैं।’

कोहली और अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ।

कोहली और अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ।

3 साल पहले पिता बने थे कोहली, तब भी ब्रेक लिया था
इससे पहले विराट कोहली 11 जनवरी 2021 को पहली बार पिता बने थे और ऑस्ट्रेलिया टूर बीच में छोड़कर भारत आ गए थे। कोहली ने अपनी बेटी का नाम ‘वामिका’ रखा।

विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी।

विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी।

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेल रहे कोहली
विराट कोहली 25 जनवरी से खेली जा रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है।

इस पर BCCI ने बयान जारी कर कहा कि कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से बात की और फैमिली रीजंस के कारण अवकाश लिया है। बोर्ड ने उनकी निजता का सम्मान करने की अपील भी की। पूरी खबर

कहीं मां की बीमारी तो कहीं पिता बनने के कयास
पहले 2 टेस्ट से कोहली के ब्रेक लेने के बाद मीडिया में कई कयास लगाए जा रहे थे। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि उनकी मां बीमार हैं, तो कुछ में कोहली के पिता बनने की बात बताई जा रही थी।

कोहली से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

विराट@35

दिल्ली में लगभग हर डेढ़ मिनट में एक किलकारी गूंजती है, लेकिन 5 नवंबर, 1988 को वकील प्रेम कोहली के घर जो किलकारी सुनाई दी। आज वही शोर बनकर दुनिया के हर क्रिकेट स्टेडियम में गूंज रही है। 3 साल की उम्र में पहली बार बल्ला पकड़ने वाला चीकू आज 35 साल का विराट है…जिसे दुनिया किंग कोहली बुलाती है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *