Virat Kohli T20 World Cup Update | Indian Premier League – IPL 2024 | कोहली टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं: रिपोर्ट्स में दावा- IPL आखिरी मौका; विराट पिछले दो महीने से ब्रेक पर हैं

मुंबई5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
विराट ने आखिरी मुकाबला जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। - Dainik Bhaskar

विराट ने आखिरी मुकाबला जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं। द टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि नेशनल सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट विराट कोहली को वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप करने का फैसला ले चुका है।

35 साल के इस भारतीय बल्लेबाज के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन आखिरी मौका है, यदि वे इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं, तो उन्हें टीम में रखने के बारे में विचार किया जा सकता है। वे पिछले 2 महीने से ब्रेक पर हैं। कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं।

कोहली की पोजिशन में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज उनकी जगह ले सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे
विराट कोहली पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने सीरीज से पहले ही निजी कारणों का हवाला देकर नेशनल ड्यूटी से छुट्‌टी ली थी। विराट कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

कोहली दो हफ्ते पहले बेटी वामिका के साथ लंदन में देखे गए थे।

कोहली दो हफ्ते पहले बेटी वामिका के साथ लंदन में देखे गए थे।

शाह ने कहा था- कोहली की भूमिका तय करेंगे
कुछ दिन पहले BCCI के सचिव जय शाह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले समय में हम विराट कोहली की भूमिका तय करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

BCCI सचिव जय शाह ने एक इवेंट के दौरान रोहित को टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तान बनाने का ऐलान किया था।

BCCI सचिव जय शाह ने एक इवेंट के दौरान रोहित को टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तान बनाने का ऐलान किया था।

2013 के बाद से ICC ट्रॉफी नहीं जीत सका है भारत
भारत पिछले 11 साल से कोई ICC इवेंट नहीं जीत सका है। टीम ने आखिरी ICC ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। तब भारत ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

ये खबरें भी पढ़िए…

पंत को BCCI ने फिट घोषित किया

दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उन्हें BCCI ने फिट घोषित किया। BCCI ने ही बताया कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती 2 मैच नहीं खेल सकेंगे। वह अब तक सर्जरी कराने के बाद रिकवर नहीं हो सके हैं। पढ़ें पूरी खबर

भारत के खिलाफ भी ओपनिंग करेंगे स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले 2 महीने से टेस्ट में ओपनिंग कर रहे हैं। वह 8 पारियों में एक ही फिफ्टी लगा सके हैं, जिस कारण दिग्गज खिलाड़ी उन्हें इस पोजिशन से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, टीम के कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड ने उनकी ओपनिंग का बचाव किया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *