India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. अफ्रीकी टीम मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरेगी. उसने 3 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए हैं. इससे पहले 55 रन बनाकर टीम पहली पारी में ऑल आउट हो गई थी. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल का दिलचस्प अंदाज देखने को मिला. ये दोनों प्लेयर्स मैदान पर डांस करते हुए नजर आए.
दरअसल कोहली अपने निराले अंदाज को लेकर काफी चर्चित रहते हैं. वे मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी एंटरटेन कर देते हैं. वे केपटाउन टेस्ट में शुभमन के साथ डांस करते नजर आए. कोहली और गिल ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और गोल-गोल घूमने लगे. उनके इस दिलचस्प अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में ऑल आउट होने तक 153 रन बनाए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 7 चौके शामिल रहे. शुभमन गिल ने 36 रन और विराट कोहली ने 46 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल जीरो पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर भी खाता नहीं खोल सके. केएल राहुल 33 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रवींद्र जडेजा भी जीरो पर आउट हुए.
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने खतरनाक बॉलिंग की है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 6 विकेट झटके. सिराज ने 9 ओवरों में 15 रन दिए और 3 मेडन ओवर निकाले. जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. मुकेश कुमार को भी 2 विकेट मिले.
Literally me nd my bestf after making worst decision of our life 🤡👍🏻#ShubmanGill #ViratKohli pic.twitter.com/tW2TYPDuHx
— ⭐ (@gillnation_) January 3, 2024
यह भी पढ़ें : Dean Elgar Retirement: विकेट का जश्न मनाना छोड़ डीन एल्गर की ओर दौड़े भारतीय खिलाड़ी, आखिरी पारी को ऐसे मिला सम्मान