Virat Kohli Leave For Indore India Will Play Against Afghanistan In Indore 2nd T20 Match

Virat Kohli Team India: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे. लेकिन कोहली दूसरे मुकाबले में खेलेंगे. वे इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं. कोहली निजी कारणों से मोहाली में खेले गए मुकाबले का हिस्सा नहीं थे. कोहली की लंबे वक्त के बाद भारत की टी20 में वापसी हुई है.

कोहली का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है. इसमें कोहली एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि कोहली मुंबई से इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पहले मुकाबले के दौरान भयंकर ठंड का सामना करना पड़ा था. वह मैच मोहाली में खेला गया था और शाम 7 बजे से शुरू हुआ था. अब इंदौर में भी मैच शाम 7 बजे से ही शुरू होगा. टीम इंडिया ने मोहाली में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

गौरतलब है कि कोहली ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था. इसके बाद से वे अभी तक टी20 टीम से बाहर थे. लेकिन टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले टीम में एंट्री मिल गई है. कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा भी लंबे वक्त तक बाहर रहे. टीम इंडिया ने इस दौरान कई खिलाड़ियों को आजमाया. इनमें से एक नाम रिंकू सिंह का है. रिंकू अब तक सफल रहे हैं. वे मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स के भरोसे पर खरे उतरे हैं. रिंकू की टीम इंडिया में जगह लगभग फिक्स हो गई है.

 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया करेगी ‘नाकाबंदी’, घरेलू मैदान पर स्पिन का बिछेगा खतरनाक जाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *