Virat Kohli Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Update | IND Vs ENG Test Series | विराट कोहली 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे: ट्रेनिंग सेशन से एक दिन का ब्रेक मांगा; 25 से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। यहां वे रामलला की प्राण पतिष्ठा सेरेमनी में शामिल होंगे। - Dainik Bhaskar

विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। यहां वे रामलला की प्राण पतिष्ठा सेरेमनी में शामिल होंगे।

भारत के विराट कोहली 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे। वह टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन से एक दिन का ब्रेक लकर अयोध्या पहुंचेंगे। विराट 23 को फिर टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

हैदराबाद में टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन 20 जनवरी से शुरू होगा। टीम यहां 4 दिन तक प्रैक्टिस करेगी। इंग्लैंड टीम 21 को हैदराबाद पहुंच जाएगी। 25 जनवरी से दोनों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

BCCI से मांगी अयोध्या जाने की परमिशन
टीम इंडिया 20 से 23 जनवरी तक हैदराबाद में ट्रेनिंग सेशन करेगी। 24 को ब्रेक के बाद 25 को टीम पहला मैच खेलेगी। विराट कोहली समेत भारत की टेस्ट टीम में शामिल सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ इस दौरान हैदराबाद में रहेंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, विराट कोहली 21 जनवरी की ट्रेनिंग के बाद एक दिन का ब्रेक लेंगे। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए BCCI से ब्रेक मांगा। जो अप्रूव कर दिया गया है।

विराट को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का ऑफिशियल इन्विटेशन भेजा गया था। उनके साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को भी अयोध्या जाने का इन्विटेशन मिला है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का इन्विटेशन मिला है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का इन्विटेशन मिला है।

ट्रेनिंग सेशन के लिए एड की शूटिंग छोड़ेंगे जडेजा
ट्रेनिंग सेशन के लिए रवींद्र जडेजा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंच चुके हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वह सीधे 20 जनवरी को टीम से जुड़ेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जडेजा ने NCA पहुंचने के लिए अपने एड की शूटिंग छोड़ने का फैसला किया। टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए उन्होंने एड शूट्स और सभी तरह के विज्ञापन को पोस्टपोन कर दिया।

अफगानिस्तान सीरीज के बाद 2 दिन का ब्रेक मिलेगा
टीम इंडिया फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेल रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में आज यानी बुधवार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

सीरीज के बाद टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ 2 दिन के ब्रेक पर रहेंगे। 18 और 19 जनवरी को ब्रेक के बाद टेस्ट टीम में शामिल सभी खिलाड़ी 20 जनवरी को हैदराबाद में फिर जुड़ जाएंगे।

टेस्ट से 3 दिन पहले भारत आने पर इंग्लिश टीम की हुई आलोचना
इंग्लैंड की टेस्ट टीम पहले मुकाबले से 3 दिन पहले 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंचेगी। टीम इस वक्त UAE के अबुधाबी में तैयारी कर रही है। यहीं तैयारी कर टीम ने पाकिस्तान को 2022 में 3-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी।

हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारियों के लिए इंग्लिश टीम की आलोचना हो रही है। पूर्व इंग्लिश पेसर स्टीव हरमिशन ने कहा कि इंग्लैंड पर 5-0 से सीरीज हार का खतरा है और टीम तैयारियों को गंभीरता से नहीं ले रही।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस वक्त अबुधाबी में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस वक्त अबुधाबी में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

‘भारत में कोई टीम खुद को तैयार नहीं मान सकती’
हरमिशन ने कहा, ‘प्लेयर्स तो यही कहेंगे कि मैं एक बूढ़ा आदमी हूं। समय बदल गया लेकिन तैयारियों का तरीका नहीं बदला। आप भारत में बगैर तैयारी के नहीं जा सकते। 6 सप्ताह पहले भारत पहुंच जाओ तब भी आप खुद को पहले टेस्ट के लिए तैयार नहीं मान सकते।

मुझे बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कुलम की नई इंग्लिश टीम का अप्रोच पसंद है। लेकिन मुझे लगता है हम तैयारियों में पिछड़ चुके हैं। आप ऐशेज सीरीज के लिए 3 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचते हैं। फिर हैदराबाद क्यों 3 दिन पहले जा रहे हैं। भारत में आपको 5 टेस्ट खेलने हैं, इसके लिए आपको पूरी तरह से तैयार रहना ही होगा।

भारत में 12 साल से सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2012 में जीती थी। तब एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम करीब 15 दिन पहले भारत पहुंच गई थी। तब से टीम ने भारत में 2 टेस्ट सीरीज खेली, लेकिन एक में भी टीम को जीत नहीं मिली। टीम अपने घरेलू मैदान पर भी पिछली सीरीज जीत नहीं सकी, तब 5 टेस्ट की सीरीज भारत ने 2-2 से ड्रॉ कराई थी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *