Virat gifted his bat to Rinku | विराट ने रिंकू को अपना बैट गिफ्ट किया: मैच के बाद KKR बैटर RCB के ड्रेसिंग रूम पहुंचे, कोहली ने दी जीत की बधाई

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
विराट कोहली ने KKR के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। - Dainik Bhaskar

विराट कोहली ने KKR के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह को अपना विलो बैट गिफ्ट किया।

शुक्रवार, 29 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट की RCB और रिंकू की टीम KKR के बीच मुकाबला हुआ। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिले और हाथ मिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी।

रिंकू RCB के ड्रेसिंग रूम में गए
मैच के बाद रिंकू सिंह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम में गए। RCB एक्स पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें विराट कोहली KKR बैटर रिंकू सिंह को अपना बैट गिफ्ट में देते हुए कैद किया और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया।

रिंकू सिंह को विराट ने अपना विलो बैट दिया।

रिंकू सिंह को विराट ने अपना विलो बैट दिया।

कोहली ने KKR के खिलाफ अर्धशतक जमाया
KKR के खिलाफ गुरुवार को बेंगलुरु में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से एकमात्र अर्धशतक विराट कोहली ने जमाया। कोहली ने 59 बॉल पर 83 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के मारे। कोहली ने लीग में 52वीं फिफ्टी जमाई। जवाब में कोलकाता ने 183 रन का टारगेट 16.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर है।

कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर है।

मैच से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

विराट और गंभीर बीच मैच में गले मिले:सिक्स पड़ने के बाद हर्षित ने डुप्लेसी को आउट किया, मैक्सवेल के 2 कैच छूटे; मोमेंट्स​​​​​​​

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली और KKR के मेंटर गौतम गंभीर एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए। दोनों के बीच पिछले सीजन बहस हुई थी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *