viral thief dance on sapna choudhary song shocked police watch video ttv | VIRAL: चोर ने सपना चौधरी के गाने पर थाने में बांधा समां, पुलिसवाले बोले

Viral Video – आमतौर पर चोरों से थाना में जब पूछताछ शुरू होती है, तो उनके हवा गुम हो जाते हैं. लेकिन, सोसल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें थानें में चोर सपना चौधरी के गाने पर थिरकते दिख रहे है. इस वायरल वीडियो को देखकर एक बार तो आप भी हस पड़ेंगे. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए वीडियो में लिखा है, ‘डांस अच्छा किया तो छोड़ देंगे, फिर क्या था..’ इसके बाद लाफिंग इमोजी बनाई है. वीडियो में नीला रंग का शर्ट पहने ये शख्स सपना चौधरी के सुपरहिट सॉन्ग, ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर गजब का डांस करता दिख रहा है. इस शख्स का लुक भी कमाल का है. उसने सिर मुंडवा रखा है, सिर्फ एक पतली सी बालों की चुन्नी पीछे लटक रही हैं. वहीं थाने में पुलिसवाले इस डांस का भरपूर मजा लेते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *