Vinayak Chaturthi 2024 Date Puja Time Full List Of Vinayak Chaturthi In This Year

Paush Vinayak Chaturthi 2024: 14 जनवरी 2024 को इस साल की पहली विनायक चतुर्थी है. हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है यानी कुल साल में कुल 12 वरद विनायक चतुर्थी होती है.

ये तिथि शिव गौरी के पुत्र गणपति जी को समर्पित है. पुराणों के अनुसार इस दिन बप्पा की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी 2024 में कब-कब है, डेट और मुहूर्त.

विनायक चतुर्थी 2024 कब-कब है
















माह तारीख मुहूर्त
पौष विनायक चतुर्थी 14 जनवरी 2024 सुबह 11.27 – दोपहर 01.33
माघ विनायक चतुर्थी 13 फरवरी 2024 सुबह 11.29 – दोपहर 01.42
फाल्गुन विनायक चतुर्थी 13 मार्च 2024 सुबह 11.19 – दोपहर 01.42
चैत्र विनायक चतुर्थी 12 अप्रैल 2024 सुबह 11.05 – दोपहर 01.11
वैशाख विनायक चतुर्थी 11 मई 2024 सुबह 10.57 – दोपहर 01.39
ज्येष्ठा विनायक चतुर्थी 10 जून 2024 सुबह 10.57 – दोपहर 01.44
 आषाढ़ विनायक चतुर्थी 9 जुलाई 2024 सुबह 11.03 – दोपहर 01.50
सावन विनायक चतुर्थी 8 अगस्त 2024 सुबह 11.07 – दोपहर 01.46
भाद्रपद विनायक चतुर्थी 7 सितंबर 2024 सुबह 11.03 – दोपहर 01.34
अश्विन विनायक चतुर्थी 6 अक्टूबर 2024 सुबह 10.58 – दोपहर 01.19
कार्तिक विनायक चतुर्थी 5 नवंबर 2024 सुबह 10.59 – दोपहर 01.10
मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी 5 दिसंबर 2024 सुबह 11.09 – दोपहर 12.49

विनायक चतुर्थी पूजा मंत्र

  • ऊँ सुमुखाय नम:
  • ऊँ एकदंताय नम:
  • ऊँ कपिलाय नम:
  • ऊँ गजकर्णाय नम:
  • ऊँ लंबोदराय नम:
  • ऊँ विकटाय नम:
  • ऊँ विघ्ननाशाय नम
  • ऊँ विनायकाय नम:
  • ऊँ धूम्रकेतवे नम:
  • ऊँ गणाध्यक्षाय नम:
  • ऊँ भालचंद्राय नम:
  • ऊँ गजाननाय नम:

विनायक चतुर्थी पूजा विधि

विनायक चतुर्थी पर सुबह जल्दी उठकर नहाएं लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनें. इसके बाद पूजा और पूरे दिन व्रत रखने का संकल्प लें. मिट्टी या धातु से बने गणेशजी की मूर्ति पूजा चौकी पर स्थापित करें. शुभ मुहूर्त में हल्दी, कुमकुम, अबीर, गुलाल, सिंदूर से बप्पा की पूजा करें. दूर्वा चढ़ाएं और लड्‌डू या मोदर का भोग लगाकर. गणपित चालीसा का पाठ करें. ऊपर बताए गए मंत्र पूजा के दौरान बोलते रहें. गाय को गुड़-घी खिलाएं. ब्राह्मण को भोजन करवाकर दक्षिणा दें. शाम को फिर गणेशजी की पूजा और आरती करें. इसके बाद खुद भोजन करें

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर जरुर करें ये 14 शुभ काम, घर में ठहर जाती हैं मां लक्ष्मी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *