Vikrant Massey’s family friend dies in Ahmedabad plane crash | अहमदाबाद प्लेन क्रैश में विक्रांत मैसी के करीबी की मौत: क्लाइव कुंदर थे फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर, एक्टर ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अहमदाबाद विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर का निधन हो गया। जिसको लेकर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर दुख जाताया। - Dainik Bhaskar

अहमदाबाद विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर का निधन हो गया। जिसको लेकर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर दुख जाताया।

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर की भी जान चली गई। क्लाइव फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे। विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दुख जताया और क्लाइव के परिवार को श्रद्धांजलि दी।

विक्रांत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “आज अहमदाबाद में हुए इस अकल्पनीय दुखद एयर क्रैश में जिन परिवारों और प्रियजनों ने अपनों को खोया, उनके लिए मेरा दिल टूट गया है। और भी ज्यादा तकलीफ होती है ये जानकर कि मेरे अंकल क्लिफर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे। भगवान आपको और आपके परिवार को शक्ति दे अंकल, और उन सभी को भी जो इस हादसे से गहराई से प्रभावित हैं।”

इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर विक्रांत मैसी ने अपने फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर के निधन पर दुख जताया।

इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर विक्रांत मैसी ने अपने फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर के निधन पर दुख जताया।

विक्रांत ने अफवाहें न फैलाने की अपील

बता दें कि शुरुआत में कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि विक्रांत मैसी के क्लाइव कजिन थे। हालांकि, बाद में विक्रांत ने साफ किया कि क्लाइव फैमिली फ्रेंड थे, न कि रिश्तेदार थे। विक्रांत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मीडिया और अन्य सभी दोस्तों से निवेदन है, स्वर्गीय क्लाइव कुंदर मेरे कजिन नहीं थे। कुंदर परिवार हमारा फैमिली फ्रेंड हैं। कृपया अब कोई अटकलें न लगाएं और परिवार को शांति से शोक मनाने दें।”

इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर विक्रांत मैसी ने बताया कि क्लाइव कुंदर उनके कजिन नहीं, फैमिली फ्रेंड थे।

इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर विक्रांत मैसी ने बताया कि क्लाइव कुंदर उनके कजिन नहीं, फैमिली फ्रेंड थे।

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन गुरुवार दोपहर टेक ऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हो गया। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई।

इस घटना पर बॉलीवुड और टीवी सितारों के भी रिएक्शन सामने आए। अक्षय कुमार, सनी देओल, परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख के अलावा कई स्टार्स ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है।

शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘अहमदाबाद में हुए हादसे की खबर सुनकर टूट गया हूं। पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।’

शाहरुख खान ने हादसे को बताया दिल दहला देने वाला, कहा– टूट गया हूं।

शाहरुख खान ने हादसे को बताया दिल दहला देने वाला, कहा– टूट गया हूं।

आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘आज हुए दुखद प्लेन क्रैश से हम बहुत दुखी हैं। इस भारी नुकसान की घड़ी में हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हम इस दुखद घटना के समय देश के लोगों के साथ हैं।

आमिर खान ने कहा– पीड़ितों के लिए हमारी संवेदनाएं, देश इस दुख में साथ है।

आमिर खान ने कहा– पीड़ितों के लिए हमारी संवेदनाएं, देश इस दुख में साथ है।

अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा, ‘एयर इंडिया के क्रैश से मैं शॉक में और निशब्द हूं। इस वक्त सिर्फ दुआ कर सकते हैं।’

अक्षय कुमार ने लिखा– हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, ईश्वर सबको शक्ति दे।

अक्षय कुमार ने लिखा– हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, ईश्वर सबको शक्ति दे।

रितेश देशमुख ने लिखा, ‘अहमदाबाद में प्लेन के क्रैश होने की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है और मैं शॉक में हूं। मेरा दिल सभी यात्रियों के लिए, उनके परिवारों और इस क्रैश से प्रभावित हुए सभी लोगों के लिए दुख रहा है। इस मुश्किल वक्त में मैं सभी को अपने ख्यालों और दुआओं में रखे हुए हूं।’

रितेश देशमुख बोले– यात्रियों और उनके परिवारों के लिए दिल रो रहा है।

रितेश देशमुख बोले– यात्रियों और उनके परिवारों के लिए दिल रो रहा है।

सनी देओल ने लिखा, अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। दिल से प्रार्थना करता हूं कि जिन लोगों की जान बची है, उन्हें जल्दी ढूंढ लिया जाए और उनकी अच्छी देखभाल हो। जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार वाले इस मुश्किल समय में हिम्मत बनाए रखें।

सनी देओल ने कहा– हादसे की खबर से व्यथित हूं, बचाव कार्य जल्द पूरा हो।

सनी देओल ने कहा– हादसे की खबर से व्यथित हूं, बचाव कार्य जल्द पूरा हो।

सोनू सूद ने कहा, अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई है। इस दुखद हादसे में शामिल सभी यात्रियों और कर्मचारियों के लिए हम प्रार्थना करते हैं कि वे सुरक्षित रहें और जल्दी मदद मिल सके।

सोनू सूद ने हादसे में सभी के सुरक्षित रहने की प्रार्थना की, कहा– जल्द मदद मिले।

सोनू सूद ने हादसे में सभी के सुरक्षित रहने की प्रार्थना की, कहा– जल्द मदद मिले।

परिणीति चोपड़ा ने दुख जताते हुए कहा, आज की दुर्भाग्यपूर्ण एयर इंडिया फ्लाइट के परिवार वालों के दर्द की मैं कल्पना भी नहीं कर सकती। इस कठिन समय में भगवान से उनकी हिम्मत बढ़ाने की प्रार्थना करती हूं।

परिणीति चोपड़ा बोलीं– इस हादसे से जो गुजर रहे हैं, उनके दर्द की कल्पना नहीं कर सकती।

परिणीति चोपड़ा बोलीं– इस हादसे से जो गुजर रहे हैं, उनके दर्द की कल्पना नहीं कर सकती।

टीवी एक्टर अली गोनी ने कहा, एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दिल दहला देने वाली खबर आई है। इस दुख की घड़ी में यात्रियों, चालक और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।

अली गोनी ने कहा– ऐसी खबरें दिल तोड़ देती हैं, सबके लिए दुआ करता हूं।

अली गोनी ने कहा– ऐसी खबरें दिल तोड़ देती हैं, सबके लिए दुआ करता हूं।

अल्लू अर्जुन ने कहा, अहमदाबाद में हुए इस दुखद हादसे से मेरा दिल टूट गया है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दे। सच में बेहद दिल दहला देने वाली घटना है।

अल्लू अर्जुन ने लिखा कि बेहद दर्दनाक खबर, भगवान पीड़ितों की आत्मा को शांति दे।

अल्लू अर्जुन ने लिखा कि बेहद दर्दनाक खबर, भगवान पीड़ितों की आत्मा को शांति दे।

रणदीप हुड्डा ने भी इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, इस हादसे की खबर सुनकर दिल बेहद टूट गया है। मेरी प्रार्थनाएं सभी प्रभावितों के साथ हैं। जीवित बचे लोगों की उम्मीद करता हूं।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और उनके परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान दे।

रणदीप हुड्डा ने लिखा कि खबर से दिल टूट गया है, सभी के लिए प्रार्थनाएं।

रणदीप हुड्डा ने लिखा कि खबर से दिल टूट गया है, सभी के लिए प्रार्थनाएं।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *