Vikrant Massey:सुशांत की मौत के बाद मीडिया ट्रायल पर विक्रांत ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं परेशान हो गया था – 12th Fail Star Vikrant Massey On Media Trial In Sushant Singh Rajput Suicide Case Says It Bothered Him A Lot

अभिनेता विक्रांत मैसी इस साल फिल्म ’12वीं फेल’ को लेकर जबर्दस्त चर्चा में रहे हैं। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस कम बजट की  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया है। अभिनेता हाल ही में एक बातचीत के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर हुईं चर्चा और मीडिया ट्रायल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। विक्रांत का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में जिस तरह लोगों की प्रतिक्रिया आई, उससे वे बहुत परेशान हुए।




बता दें कि जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक अभिनेता ने सुसाइड किया था। सुशांत की मौत की खबर ने प्रशंसकों और पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था। अचानक मेंटल हेल्थ, इंडस्ट्री के प्रेशर और नेपोटिज्म पर चर्चा तेज हो गई थी। हाल ही में विक्रांत मैसी ने इस पर बात की है। विक्रांत से एक बातचीत में पूछा गया कि बीते कुछ वर्षों में उनकी पीढ़ी के कलाकारों की आत्महत्या ने उन्हें परेशान किया है? इस पर अभिनेता ने कहा कि उन्हें खासतौर से सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बहुत परेशानी हुई। सुशांत के निधन के बाद मीडिया ट्रायल और लोगों की प्रतिक्रिया देख वे आहत हुए।


विक्रांत ने कहा, ‘सुशांत की मौत के बाद कुछ लोगों ने वास्तव में दुख व्यक्त किया और संवेदनाएं जाहिर कीं, लेकिन यह बेहद अफसोस की बात है कि दूसरी तरफ उनकी मौत एक व्यापक मीडिया ट्रायल का विषय भी बन गई। उनके चले जाने के बाद अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नई-नई कहांनियां गढ़ी जाने लगीं, लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे। उनकी निजी जिंदगी, रिलेशनशिप, प्रोफेशनल स्ट्रगल पर बिना किसी आधिकारिक बयान और जानकारी के लोग सार्वजनिक रूप से बात करने लगे’।

Netflix: सीबीएफसी के सामने नेटफ्लिक्स ने टेके घुटने, अब प्लेटफॉर्म पर नहीं देख सकेंगे इस तरह के भारतीय कंटेंट




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *