Vijayakanth Corona | DMDK नेता विजयकांत फिर कोरोना पॉजिटिव, सांस लेने में दिक्कत के चलते वेंटिलेटर पर

Vijaykanth

Photo: Twitter

Loading

नई दिल्ली: जहाँ एक तरफ देश भर में कोरोना (Corona) का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। वहीँ अभिनेता और DMDK नेता विजयकांत एक बार फिर इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।दरअसल उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इतना ही नहीं उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया है। इससे पहले साल 2020 में भी सितंबर महीने में वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। 

गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट JN। 1 ने लोगों के बीच टेंशन बढ़ा दी है। वहीँ इस बाबत कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक नई एडवाइजरी जारी की है।जिसके तहत अब संक्रमितों को सात दिनों के लिए घर के अंदर आइसोलेशन में रहना होगा। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच का निर्देश दिया गया है। 

दरअसल कोरोना का नया सब वेरिएंट JN। 1 भी अब तेजी से फैलता जा रहा है। अब यह देश के 7 राज्यों में लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 83 से ज्यादा हो गई है। अगर भारत में कोरोना के तेज संक्रमण की बात करें तो सबसे खराब स्थिति केरल की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *