Vijay Sethupathi’s entry in Ranbir starrer ‘Ramayana’, Ranbir kapoor, sai pallavi, vijay sethupathi, Ramayan film, nitesh tiwari director, film releases | रणबीर स्टारर ‘रामायण’ में विजय सेतुपति की हुई एंट्री: एक्टर विभीषण का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं, फिल्म 2025 में होगी रिलीज

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Vijay Sethupathi’s Entry In Ranbir Starrer ‘Ramayana’, Ranbir Kapoor, Sai Pallavi, Vijay Sethupathi, Ramayan Film, Nitesh Tiwari Director, Film Releases

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ सुर्खियों में है। इस फिल्म में राम, सीता और रावण के किरदार लॉक किए जा चुके हैं। खबरों की मानें तो नितेश तिवारी ने फिल्म में विभीषण के किरदार के लिए हाल ही में साउथ स्टार विजय सेतुपति से बात की है।

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे।

‘रामायण’ में विजय सेतुपति की एंट्री हुई
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की स्टार कास्ट की हर जगह चर्चा हो रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सिलसिले में डायरेक्टर ने विजय सेतुपति से मुलाकात की है। उन्होंने विजय को फिल्म में रावण के भाई विभीषण का किरदार ऑफर किया है। इस बारे में डायरेक्टर से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि विजय फिल्म की स्क्रिप्ट और नेरेशन से काफी प्रभावित हुए हैं। एक्टर ने फिल्म के लिए अपनी रूचि भी जाहिर की। हालांकि विजय सेतुपति ने अभी फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन वो टीम से लॉजिस्टिक्स और फाइनेंस को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

बता दें, 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति कटरीना कैफ के साथ दिखे थे। इसके अलावा विजय शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ में भी नजर आए थे।

विजय सेतुपति फिल्म में रावण के भाई विभीषण का किरदार निभा सकते हैं।

विजय सेतुपति फिल्म में रावण के भाई विभीषण का किरदार निभा सकते हैं।

‘रामायण’ में विशाल स्टारकास्ट नजर आएंगी
‘रामायण’ की बात करें तो ये फिल्म 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी। रावण के लिए बेशक KGF के रॉकी भाई फेम यश के साथ ही मेकर्स आगे बढ़ रहे हैं। हनुमान के लिए सनी देओल को लिया गया है।

फिल्म के लीड स्टार्स की शूटिंग मार्च से शुरू की जाएगी। सूत्रों की मानें तो रावण का किरदार निभाने वाले यश इस फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई से शुरू करेंगे। वे 15 दिनों में अपने किरदार को पूरा शूट करेंगे। जुलाई तक रामायण के पहले पार्ट का शूट पूरा हो जाएगा। मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है।

'रामायण' फिल्म के लिए हॉलीवुड के ऑस्कर विनर टेक्निकल क्रू के साथ कोलैबोरेशन किया गया है।

‘रामायण’ फिल्म के लिए हॉलीवुड के ऑस्कर विनर टेक्निकल क्रू के साथ कोलैबोरेशन किया गया है।

हॉलीवुड सीरीज ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ के टेक्निकल क्रू की हुई है हायरिंग
ड्यून के अलावा जिन टेक्निकल क्रू ने ‘लॉर्ड ऑफ द ​​​​​रिंग्स’ पर काम किया था, उन्हें भी रामायण के निर्माताओं ने हायर किया है। मॉक शूट की प्रक्रिया को अमूमन हिस्टॉरिकल और मायथोलॉजिकल जॉनर की फिल्मों में यूज किया जाता है। इसमें एक्चुअल शूट पर जाने से पहले कलाकारों का स्पेशल शूट में मोशन कैप्चर किया जाता है।

आलिया भट्ट को सीता का रोल ऑफर किया गया था
मेकर्स ने सीता का रोल पहले आलिया भट्ट को ऑफर किया था। मगर आलिया भट्ट की प्रायर कमिटमेंट संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ के साथ थी। दोनों की तारीखें क्लैश कर रही थीं। ऐसे में मेकर्स ने साउथ की बड़ी एक्ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *