vijay announces political party tamilaga vettri kazhagam contest 2026 assembly elections says this details inside slt | थलापति विजय ने की राजनीति में एंट्री, कहा

तमिलनाडु को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाना चाहते हैं विजय

विजय ने कहा, यह एक सच्चाई है कि तमिलनाडु में हर कोई एक ऐसे राजनीतिक बदलाव की चाहत रखता है, जो एक निस्वार्थ, पारदर्शी, जाति और धर्म-मुक्त, दूरदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन प्रदान करेगा. ऐसी राजनीति इस भूमि, संविधान के समतावादी सिद्धांत और राज्य के अधिकारों पर आधारित होनी चाहिए. विजय ने कहा कि इस तरह का मौलिक राजनीतिक परिवर्तन केवल उसी प्राधिकारी द्वारा संभव किया जा सकता है, जिसे लोगों का प्यार और समर्थन प्राप्त हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *