VIDEO: वेस्टइंडीज के डेब्यूटेंट ने हवा में मारी गुलाटी, सेलीब्रेशन देख सभी रह गए दंग, बल्ले और गेंद से भी दिखाया कमाल

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में टक्कर दे रही है. पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ लेता नजर आया. लेकिन इस मुकाबले में एक और अजूबा देखने को मिला. वेस्टइंडीज के डेब्यूटेंट केविन सिंक्लेयर से हैरान कर देने वाला सेलीब्रेशन देखने को मिला. इस खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. केविन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा के विकेट पर अपने जश्न से गर्दा ही उड़ा दिया.

सिंक्लेयर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार उस्मान ख्वाजा का किया. ख्वाजा शानदार लय में नजर आ रहे थे. एक तरफ से 4 बल्लेबाज बिना दहाई का आंकड़ा पार किए पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर ख्वाजा जमे हुए थे. लेकिन केविन की एक फिरकी में ख्वाजा फंस गए और स्लिप पर कैच दे बैठे. जिसके बाद केविन ने अलग अंदाज में करियर के पहले विकेट को सेलीब्रेट किया. केविन ने भागते हुए लगातार दो गुलाटी मार दी, जिसमें से एक गुलाटी उन्होंने हवा में ही लगा दी. इस सेलीब्रेशन से सोशल मीडिया पर केविन का वीडियो छा चुका है.

263 गेंद.. 500 रन.. दो बल्लेबाजों के कोहराम से आया रनों का तूफान, एक दिन में लगे 32 छक्के

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दी कांटे की टक्कर

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबबाजी करने का फैसला कर लिया. विंडीज की तरफ से सिंक्लेयर ने सिर्फ गेंद से कमाल नहीं दिखाया बल्कि बल्ले से भी हाफ सेंचुरी ठोकी. इसके अलावा दो बल्लेबाजों ने भी अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया. इन शानदार पारियों की बदौलत विंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए. जवाबी कार्यवाही में ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में 289 रन बनाने में कामायब हुई. विंडीज की तरफ सो अल्जारी जोसेफ ने विकेटों का चौका लगा दिया. दूसरे दिन के खेल तक वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 35 रन की बढ़त बना रखी है.

Tags: Australia vs west indies, Usman khawaja

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *